Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

हेल्पिंग हैंड्स द्वारा 20 को बनेगी मशाल से जय श्री राम की आकृति

17-01-2024




नीमच। अयोध्या में श्री रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन 22 जनवरी को होने जा रहा है जिसको लेकर जिले सहित अंचल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं गली मोहल्ले सहित मंदिर एवं शासकीय भवनों को भी साफ सफाई कर विद्युत साज सज्जा से सजाया जा रहा है। जुलूस प्रभात फेरिया और विभिन्न आयोजन का दौर निरंतर जारी है जिसमें सामाजिक संगठन भी अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। श्री रामलला के आगमन को लेकर नगर वासियो में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्यक्रमों की इसी श्रृंखला में नीमच नगर की सामाजिक संस्था हेल्पिंग हैंड्स सोसायटी द्वारा भी अपनी सहभागिता निभाते हुए 20 जनवरी को स्थानीय 40 नंबर चौराहे पर मशाल को हाथ में पकड़ सैकड़ो जनो के सहयोग से जलती मशाल को हाथ में थाम कर जय श्री राम नाम की आकर्ति बनाई जावेगी।

18 तक सभी शासकीय भवन में सफाई अभियान प्रारंभ किए गए हैं इसके साथ ही मंदिरों एवं शासकीय भवनों को आकर्षक विद्युत साज सज्जा से सजाया जा रहा है गली मोहल्ले में भी सजावट चल रही है। मुख्य कार्यक्रम 20, 21 और 22 जनवरी को रहेंगे। 22 तारीख को भी हेल्पिंग हैंड के माध्यम से हनुमान चालीसा पाठ के साथ जय श्री राम के नाम की आकृति बनाई जाएगी। 22 तारीख को दीपदान आतिशबाजी एवं भंडारे के आयोजन भी किए जाएंगे, शहर के विभिन्न स्थानों पर अयोध्या का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से दिखाया जाएगा। हेल्पिंग हैंड्स सोसायटी के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरा माहौल राय मय हो रहा है विभिन्न संगठनों द्वारा कार्यक्रमों के आयोजन भी किया जा रहे हैं इसी कड़ी में  हेल्पिंग हैंड्स सोसायटी भी सहभागी बना है आगामी 20  व 22 तारीख को 40 नंबर चौराहे पर संस्था द्वारा आयोजन किया जा रहा है।