Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

पहली बार सामने आईं कैंसर से जूझ रहे इरफान खान की लंदन से ये तस्वीरें

20-06-2018





अभिनेता इरफान खान इन दिनों लंदन में हैं और बीमारी का इलाज करा रहे हैं. उनके फैंस लगातार उनके जल्द ठीक होने की दुआंए कर रहे हैं. अक्सर ही सोशल मीडिया के माध्यम से ये अभिनेता अपने चाहने वालों की अपनी खैरियत बताते रहते हैं. अब इरफान खान ने एक चिट्ठी लिखी है जिसे पढ़कर आप भी इमोशनल हो जाएंगे. इस चिट्ठी के साथ इरफान खान ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें भी शेयर की हैं. 

इरफान खान ने अपने लेटर में बीमारी का पता चलने से लेकर अब तक की पूरी कहानी को बहुत ही इमोशनल तरीके से लिखा है. इरफान ने लिखा है, 'इस सफ़र में सारी दुनिया के लोग... सभी मेरे सेहतमंद होने की दुआ कर रहे हैं, प्रार्थना कर रहे हैं, मैं जिन्हें जानता हूँ और जिन्हें नहीं जानता,वे सभी अलग-अलग जगहों और टाइम जोन से मेरे लिए प्रार्थना कर रहे हैं.मुझे लगता है कि उनकी प्रार्थनाएं मिल कर एक हो गयी हैं,एक बड़ी शक्ति...तीव्र जीवन धारा बन कर मेरे स्पाइन से मुझ में प्रवेश कर सिर के ऊपर कपाल से अंकुरित हो रही हैं.'

इरफान ने लेटर में आगे लिखा है, 'मैं जिस अस्पताल में भर्ती हूँ, उसमें बालकनी भी है...बाहर का नज़ारा दिखता है. कोमा वार्ड ठीक मेरे ऊपर है. सड़क की एक तरफ मेरा अस्पताल है और दूसरी तरफ लॉर्ड्स स्टेडियम है ... वहां विवियन रिचर्ड्स का मुस्कुराता पोस्टर है. मेरे बचपन के ख्वाबों का मक्का, उसे देखने पर पहली नज़र में मुझे कोई एहसास ही नहीं हुआ... मानो वह दुनिया कभी मेरी थी ही नहीं.

इरफान ने इस लेटर में अपने दर्द को बयां करते हुए लिखा है कि कभी-कभी दर्द खुदा से भी बड़ा होता है. 


बता दें कि इरफान खान न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करा रहे हैं. फरवरी में उनकी तबियत खराब हुई थी. इसके बाद कई तरह की अटकलें लगाई गईं. मार्च में खुद इरफान ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बीमारी की जानकारी दी थी.

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दिनों फिल्म 'ब्लैकमेल' में इरफान खान नज़र आए थे. फिल्म की रिलीज से पहले ही वो अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए विदेश रवाना हो गए थे. उनकी फिल्म 'कांरवा' तीन अगस्त को रिलीज होने वाली है. 

इरफान खान कब तक ठीक होकर वापस लौटेंगे इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.