Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

कुंबले को इंग्लैंड में जीत की उम्मीद

23-06-2018




 
 
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच अनिल कुंबले को उम्मीद है कि भारतीय स्पिन गेंदबाज आगामी इंग्लैंड दौरे में सफल रहेंगे। कुंबले का मानना है कि इंग्लैंड दौरे पर मेजबान टीम को परेशान करने के लिए भारत के पास सर्वश्रेष्ठ स्पिनर और तेज गेंदबाजी हैं। ऐसे में भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार है।   
उन्होंने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा,‘‘ हमारे पास बेहतरीन हरफनमौला टीम है। गेंदबाजी में हमारे पास अनुभव है और ऐसे गेंदबाज हैं जो लगातार 20 विकेट ले रहे हैं। वहीं बल्लेबाजी क्रम को देखें तो इसमें काफी अनुभव है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे खिलाड़ी औसतन 50 टेस्ट खेल चुके हैं । वे पहली बार इंग्लैंड दौरे पर नहीं जा रहे हैं।वे सभी वहां जा चुके हैं और वहां के हालातों को समझते हैं ।’’ 
कुंबले का मानना है कि भारत के पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं और गर्मियों के दूसरे हाफ में वहां खेलने का भारत को फायदा मिलेगा । उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं और हम दूसरे हाफ में खेल रहे हैं जिसका हमें फायदा मिलेगा। हमारे पास श्रृंखला जीतने का मौका है और ड्यूक गेंद से भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए।’ यो टेस्ट प्रक्रिया पर उठे सवालों पर उन्होंने कहा कि अगर कोई प्रक्रिया है तो उसका सम्मान किया जाना चाहिए।