Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

मैं पूरी तरह फिट, सीरीज जीतने उतरेंगे : विराट

23-06-2018




 à¤­à¤¾à¤°à¤¤à¥€à¤¯ क्रिकेट टीम के कप्तान विरोट कोहली ने कहा है कि वह पूरी तरह फिट हैं और 3 जुलाई से होने वाले इंग्लैंड दौरे में अपनी टीम को जीत दिलाने के इरादे से उतरेंगे। भारतीय कप्तान ने कहा कि वह इस दौरे में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। भारतीय कप्तान ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की और कहा कि इस दौरे में गेंदबाज टेस्ट में 20 विकेट लेंगे। इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले टीम के कोच रवि शास्त्री और कोहली ने अपनी रणनीति का भी खुलासा किया। कोहली ने कहा कि वह इस दौरे में भी दक्षिण अफ्रीका की तरह क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे। भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा 3 जुलाई से शुरू हो रहा है। इसमें टीम 3 टी 20 , तीन एकदिवसीय और 5 टेस्ट मैच खेलेगी।
वहीं अपनी फिटनेस को लेकर कप्तान ने कहा, 'मैं पूरी तरह फिट हूं। मेरी गर्दन ठीक है। पूरे दिन में छह से सात सेशन का अभ्यास कर रहा हूं और मुझे लगता है कि इस तरह की ट्रेनिंग मेरे लिए काफी सही है।' यो-यो टेस्ट को लेकर भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा, 'यो-यो टेस्ट यहां टीम में जगह बनाने के लिए है। अगर आप उसे पास करते हैं तो ठीक है और नहीं कर पाते हैं तो आप टीम से बाहर जा सकते हैं। गलती के लिए कोई जगह नहीं है। कप्तान आगे आकर टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।' इंग्लैंड में स्विंग के सवाल पर कोहली ने कहा, 'स्विंग सबको परेशान करता है। अगर ऐसा नहीं होता तो हमारे गेंदबाज भी स्विंग वाली विकटों पर विकेट नहीं ले पाते। हम इंग्लैंड के हालातों में बेहतर खेलेंगे। हमारी गेंदबाजी अच्छी है। तेज गेंदबाज और स्पिनर विकेट लेने की क्षमता रखते हैं।' 
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा, 'हमारे पास बुमराह जैसे गेंदबाज हैं जो लगातार 140 किमी की रफ्तार से गेंद फेंक सकते हैं। इंग्लैंड में हम टिपिकल क्रिकेट खेलने वाले हैं। हम जीतना चाहेंगे।'