Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

छोटा हो या बड़ा परदा... जमकर कमा रही हैं एकता कपूर

23-06-2018




एकता कपूर इन दिनों बेहद खुश हैं। छोटा हो या बड़ा परदा... हर जगह लोग उनकी बनाई चीजों को पसंद कर रहे हैं।

हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फ़िल्म 'वीरे दी वेडिंग' ने बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार प्रदर्शन किया है, इस फिल्म का प्रोड्यूसर एकता ही हैं। वहीं छोटे पर्दे पर भी एकता के शो 'नागिन 3' ने कमाल कर दिया है। शो को शुरुआत में ही ज़बरदस्त टीआरपी मिली है।

एकता कपूर के सुपर हिट शो 'नागिन' का तीसरा सीज़न इन दिनों कलर्स पर प्रसारित किया जा रहा है। इस बार शो की स्टार कास्ट पूरी तरह बदल दी गयी है। मौनी रॉय और अदा ख़ान के साथ शुरू हुए शो के तीसरे सीज़न में अनीता हसनंदानी, करिश्मा तन्ना, सुरभि ज्योति और रजत टोकस मुख्य किरदार निभा रहे हैं। 'नागिन 3' के नंबरों को लेकर काफ़ी उत्सुकता थी, जिसकी रिपोर्ट अब आ गई है। बालाजी टेलीफ़िल्म्स द्वारा किए गए ट्वीट के मुताबिक, 'नागिन 3' के ओपनिंग एपिसोड्स की टीआरपी 4.2 और 4.5 रही है, जो बेहद शानदार है।'

 

इस कामयाबी से एकता भी काफ़ी ख़ुश हैं। एकता ने ट्वीट करके इस ख़ुशी को साझा किया है। 'नागिन 3' छोटे पर्दे का हिट शो है। हालांकि नाग-नागिन, नेवले दिखाने के लिए इस शो की काफ़ी आलोचना भी होती रही है। शो को रिग्रेसिव बताते हुए एकता को भी क्रिटिसाइज़ किया जाता रहा है। मगर, टीआरपी की रेस में एकता बाज़ी मारकर आलोचकों को चुप कराती आयी हैं।

'नागिन 3' की टीआरपी से लगता है कि एकता इम्तेहान में पास हो गयी हैं और दर्शकों ने शो को स्वीकार कर लिया है। छोटे पर्दे की तरह बड़े पर्दे पर भी एकता छायी हुई हैं। पहली जून को रिलीज़ हुई 'वीरे दी वेडिंग' ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर फ़िल्म 75 करोड़ का पड़ाव पार कर चुकी है।