खतरनाक सà¥à¤Ÿà¥à¤°à¤¾à¤‡à¤•à¤° रोमेलू लà¥à¤•à¤¾à¤•à¥‚ और कपà¥à¤¤à¤¾à¤¨ à¤à¤¡à¥‡à¤¨ हेजारà¥à¤¡ के दो-दो जबरदसà¥à¤¤ गोलों की बदौलत रूस में खेले जा रहे फीफा विशà¥à¤µ कप में शनिवार को खेले गये मà¥à¤•à¤¾à¤¬à¤²à¥‡ में बेलà¥à¤œà¤¿à¤¯à¤® ने टà¥à¤¯à¥‚नीशिया को 5-2 से हराकर अंतिम 16 में पà¥à¤°à¤µà¥‡à¤¶ किया। मालूम हो कि बेलà¥à¤œà¤¿à¤¯à¤® ने गà¥à¤°à¥à¤ª जी के अपने ओपनिंग मैच में पनामा को 3-0 से हराया था और अब लगातार दूसरी जीत तथा छह अंकों के साथ वह दूसरे दौर में पहà¥à¤‚च गया है। दूसरी तरफ टà¥à¤¯à¥‚नीशिया की टीम लगातार दूसरा मैच हार कर टूरà¥à¤¨à¤¾à¤®à¥‡à¤‚ट से बाहर हो गयी है। टà¥à¤¯à¥‚नीशिया को इससे पहले इंगà¥à¤²à¥ˆà¤‚ड के हाथों 1-2 से हार à¤à¥‡à¤²à¤¨à¥€ पड़ी थी।
शनिवार को खेले गये मैच में लà¥à¤•à¤¾à¤•à¥‚ ने इन दो गोलों के साथ टूरà¥à¤¨à¤¾à¤®à¥‡à¤‚ट में अपने गोलों की संखà¥à¤¯à¤¾ चार पहà¥à¤‚चा दी है और टूरà¥à¤¨à¤¾à¤®à¥‡à¤‚ट में सरà¥à¤µà¤¾à¤§à¤¿à¤• गोल करने के मामले में वह पà¥à¤°à¥à¤¤à¤—ाल के करिशà¥à¤®à¤¾à¤ˆ सà¥à¤Ÿà¥à¤°à¤¾à¤‡à¤•à¤° कà¥à¤°à¤¿à¤¸à¥à¤Ÿà¤¿à¤¯à¤¾à¤¨à¥‹ रोनालà¥à¤¡à¥‹ की बराबरी पर आ गठहैं।
बेलà¥à¤œà¤¿à¤¯à¤® à¤à¤²à¥‡ ही रूस में दावेदार टीमों के रूप में नहीं उतरी थी लेकिन उसने गà¥à¤°à¥à¤ª जी में पहले पनामा और अब टà¥à¤¯à¥‚नीशिया को हराकर पहला सà¥à¤¥à¤¾à¤¨ हासिल किया है।
लà¥à¤•à¤¾à¤•à¥‚ ने पहले हाफ के 16वें और इंजरी समय के तीसरे मिनट में गोल किये। लà¥à¤•à¤¾à¤•à¥‚ अब बेलà¥à¤œà¤¿à¤¯à¤® के लिठ11 मैचों में 17 गोल कर चà¥à¤•à¥‡ हैं। लà¥à¤•à¤¾à¤•à¥‚ ने इससे पहले पनामा के खिलाफ 69वें और 75वें मिनट में गोल किये थे। लà¥à¤•à¤¾à¤•à¥‚ ने इसके साथ ही बेलà¥à¤œà¤¿à¤¯à¤® के विशà¥à¤µ कप के शीरà¥à¤· सà¥à¤•à¥‹à¤°à¤° मारà¥à¤• विलमोटà¥à¤¸ (5) की बराबरी à¤à¥€ कर ली है। मैच में कपà¥à¤¤à¤¾à¤¨ à¤à¤¡à¥‡à¤¨ हेजारà¥à¤¡ ने बेलà¥à¤œà¤¿à¤¯à¤® ने छठे मिनट में पेनलà¥à¤Ÿà¥€ दिलाई और फिर पेनलà¥à¤Ÿà¥€ पर गोल दाग दिया। लà¥à¤•à¤¾à¤•à¥‚ ने 16वें मिनट में डà¥à¤°à¤¾à¤‡à¤œ मरà¥à¤Ÿà¥‡à¤¨à¥à¤¸ के पास बेलà¥à¤œà¤¿à¤¯à¤® को 2-0 से आगे किया लेकिन इसके दो मिनट बाद ही डायलन बà¥à¤°à¥‹à¤¨ ने फà¥à¤°à¥€ किक पर हैडर से गोल कर सà¥à¤•à¥‹à¤° 1-2 कर दिया। मैच में 18 मिनट तक तीन गोल हो चà¥à¤•à¥‡ थे और इस विशà¥à¤µ कप में किसी मैच में गोलों के मामले में यह सबसे सनसनीखेज शà¥à¤°à¥à¤†à¤¤ थी। लà¥à¤•à¤¾à¤•à¥‚ ने पहला हाफ समापà¥à¤¤ होने से ठीक पहले आगे निकल आये गोलकीपर बेन मà¥à¤¸à¥à¤¤à¤«à¤¾ को छकाते हà¥à¤ गेंद को गोल में पहà¥à¤‚चा दिया।
दूसरा हाफ शà¥à¤°à¥‚ होने पर à¤à¥€ बेलà¥à¤œà¤¿à¤¯à¤® का जलवा जारी रहा। कपà¥à¤¤à¤¾à¤¨ à¤à¤¡à¥‡à¤¨ हेजारà¥à¤¡ ने बॉकà¥à¤¸ के बाहर मिले पास को अपने सीने पर रोका और फिर आगे निकल आये गोलकीपर मà¥à¤¸à¥à¤¤à¤«à¤¾ हलà¥à¤•à¥‡ टच से छकाया और लडख़ड़ाने के बावजूद गेंद को गोल की दिशा दे दी।