Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

फीफा विश्व कप में जीत के लिए अनूठे टोटके अपना रहे खिलाड़ी

25-06-2018




 
 à¤°à¥‚स में चल रहे फुटबॉल विश्व कप में खिलाड़ी जीत के लिए हर तरीका अपना रहे हैं। फिर चाहे वो टोना टोटका और अंधविश्वास ही क्यों न हो। यहां भाग ले रहे स्टार खिलाड़ी भी इसमें पीछे नहीं हैं। इन खिलाड़ियों के अनूठे अंधविश्वास भी हैरान कर देने वाले हैं। इनमें से किसी का खिलाड़ी का मानना है कि लकी अंडरवेयर पहनने से कामयाबी मिलेगी तो कोई डाइटिंग और व्यायाम के जरिए कामयाब होना चाहता है। विश्व कप में हिस्सा ले रही टीमें और उनके कोच जीत के लिए हर कुछ करना चाह रहे हैं फिर चाहे उससे अंधविश्वास ही क्लों न बढ़े। कोलंबिया के गोलकीपर रेने हिगुइटा का मानना है कि नीली अंडरवेयर पहनने से उन्हें सफलता मिलेगी जबकि जर्मन स्ट्राइकर मारियो गोमेज मैच से पहले एकदम बाईं ओर बनी टॉइलट का इस्तेमाल करते हैं। गोमेज के साथी खिलाड़ी जूलियन ड्राक्सलेर किसी भी मुकाबले में उतरने से पहले परफ्यूम लगाते हैं। खेल मनोवैज्ञानिक डान अब्राहम्स ने कहते हैं, 'हर खिलाड़ी मैच से पहले कोई नियम रखता है। आम तौर पर इनका प्रदर्शन से कोई वास्ता नहीं होता, पर खिलाड़ियों को ऐसा लगता है।' इंग्लैंड के फिल जोंस जैसे कुछ खिलाड़ी सफेद लाइन पर चलना पसंद नहीं करते, जबकि ब्राजील के डिफेंडर मार्शेलो हमेशा पिच पर पहले दायां कदम रखते हैं। मोरक्को के हर्व रेनार्ड सफेद कमीज पहनते हैं।
बीयर की हुई कमी 
रुस में बीयर की भारी कमी हो गयी है। बीयर की कम आपूर्ति के कारण तमाम पब, रेस्‍टोरेंट और बार प्रभावित हुए हैं। मध्‍य मॉस्‍को के एक वेटर ने कहा, ' हमने यह कतई नहीं सोचा था कि उन्‍हें सिर्फ बीयर चाहिए।' वेटर ने आगे कहा कि बीयर की बढ़ती मांग के कारण उनके रेस्‍टोरेंट में इसकी कमी हो गई है और आम दिनों की अपेक्षा आपूर्ति में काफी देरी हो रही है। बीयर की आपूर्ति करीब 24 घंटे की देरी हो रही है। माना जा रहा है कि इसका कारण गर्मी और फुटबॉल का प्रभाव है जबकि पिछले कुछ सालों में रूस में टैक्‍स में बढ़ोतरी और सख्‍त कानून की वजह से बीयर की खपत में कमी आई थी। ऐसे में रेस्टोरेंट मालिकों को यह अंदाजा नहीं था कि विश्व कप के दौरान इसकी खपत में बढ़ोतरी होगी। कुछ लोगों ने बीयर की आपूर्ति के सुधरने की बात कही है जबकि कुछ ने अपने को इस मामले से अलग रखा है।