Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

धर्म के अनुसार किस दिन क्‍या करें और क्‍या न करें

25-06-2018




आज हम इसी बात को जानेंगे कि हिंदू धर्म में किस दिन किस काम को करना उचित बताया गया है और किसे करना अनुचित।

हिंदू धर्म में हर दिन का एक अपना महत्‍व है और इस बात का भी उल्‍लेख मिलता है कि आखिर किस दिन किस काम को करने से बचना चाहिए और किस कार्य को करना आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है। आज हम इसी बात को जानेंगे कि हिंदू धर्म में किस दिन किस काम को करना उचित बताया गया है और किसे करना अनुचित।

- कहा जाता है कि रविवार, मंगलवार और गुरुवार को नमक नहीं खाना चाहिए। इससे स्वास्थ्य पर असर पड़ता है और हर कार्य में बाधा आती है।

यदि मंगलवार को कार्य में बाधा आती हो तो हनुमानजी का सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाकर या नया चोला चढ़ाएं।

- इस बात का भी जिक्र मिलता है कि बुधवार को बच्‍चे की मां को सिर नहीं धोना चाहिए ऐसा करने से बच्चे का स्वास्थ्य बिगड़ता है या उसके समक्ष कोई कष्ट आता है।

- मंगलवार को किसी को उधार नहीं देना चाहिए वर्ना दिया गया उधार आसानी से नहीं मिलता है। वहीं अगर आप मंगलवार को उधार चुकता करने का अच्छा दिन माना गया है। इस दिन उधार चुकता करने से फिर कभी उधार लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

- वहीं बुधवार का दिन भी लेन-देन के लिए ठीक नहीं माना गया है इस दिन आपको लेन-देन नहीं करना चाहिए बल्की धन को जमा करना चाहिए। इस दिन जमा किए गए धन में बरकत रहती है।

वहीं ऐसा भी कहा जाता है कि किसी कार्य में बाधा आ रही हो तो बुधवार को उत्पन्न संतान से कार्य कराएं तो बन जाएगा।

- गुरुवार को शेविंग न करें वर्ना संतान सुख में बाधा उत्पन्न होगी।

इसके साथ ही नाखून काटने के लिए भी मना किया गया है इसदिन ऐसा करना अशुभ माना गया है।

- शनिवार के दिन के लिए भी कुछ सावधानियों का जिक्र किया गया है इस दिन तेल, लकड़ी, कोयला, नमक, लोहा या लोहे की वस्तु क्रय करके नहीं लानी चाहिए वर्ना बिना बात की बाधा उत्पन्न होगी और अचानक कष्ट झेलना पड़ेगा।