Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

"संजू" तोड़ सकती है पहले दिन की कमाई के तमाम रिकॉर्ड्स

26-06-2018





इस फिल्म को अभूतपूर्व ओपनिंग मिल सकती है।

राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' इसी हफ्ते शुक्रवार को रिलीज हो रही है। इसे बिना किसी शक के साल 2018 की सबसे बड़ी रिलीज कहा जा सकता है। अब यह सबसे बड़ी रिलीज है तो सबसे बड़ी ओपनिंग की अपेक्षा भी इसी से होगी।

माना जा रहा है कि इस फिल्म को अभूतपूर्व ओपनिंग मिल सकती है। पहले दिन की कमाई के मामले में इस साल सलमान की फिल्म 'रेस 3' टॉप पर है। इस फिल्म ने दस दिन पहले 29.17 करोड़ रुपए से ओपनिंग ली थी।

यह सलमान की ही फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का अॉलटाइम रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है। इसने पहले दिन 34.10 करोड़ रुपए पहले दिन कमाए थे, लेकिन ध्यान रहे कि यह छुट्टी का दिन नहीं था।

'संजू' की सबसे बड़ी ओपनिंग का इंतजाम फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने भी कर रखा है। यह प्रोडक्शन हाउस इसे 4100 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज कर रहा है। इतनी तादाद पर यह फिल्म 40 करोड़ तक कमा सकती है।

फिल्म की लंबाई पौने तीन घंटे की है। इस वजह से शो कम ही रहेंगे। एक दिन में एक स्क्रीन पर 5 शो की गुंजाइश बनती है। इसलिए टिकट महंगे हो सकते हैं। यह भी संभावना है कि यह ज्यादा दिनों तक चले और एक स्तर पर रोज कमाई करती रहे।

हाल ही में इसका नया टीजर रिलीज हुआ है। इसमें रणबीर कपूर को 'मुन्नाभाई' के अंदाज में देखा जा सकता है।संजय दत्त स्टारर फिल्म 'मुन्नाबाई एमबीबीएस' के एक सीन को इस टीजर में दिखाया गया है। वाकई रणबीर का बदलाव कमाल का है।

इसमें आवाज संजय दत्त की ही है। जबकि ट्रेलर में रणबीर को संजय के अंदाज में बोलते हुए देखा गया था।

पिछले दिनों ही इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था। संजय दत्त इसमें अपनी कहानी खुद सुना रहे हैं। दीया मिर्जा, मनीषा कोइराला, अनुष्का शर्मा सबकी झलक इसमें दिख रही है। रणबीर कपूर सब पर भारी हैं। अब ठीक एक महीने बाद यह फिल्म भी रिलीज हो जाएगी।

इससे पहले फिल्म के पोस्टर्स के जरिए माहौल तैयार किया जा रहा था। पिछले दिनों परेश रावल जो कि फिल्म में सुनील दत्त का किरदार निभा रहे हैं, उनकी तस्वीर सामने आई। फिर सोनम कपूर के साथ वाली तस्वीर भी दर्शकों के सामने थी। फिर एक पोस्टर में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ नजर आ रहे हैं। विक्की कौशल फिल्म में रणबीर कपूर के दोस्त का किरदार निभा रहे हैं। टीम ने यह तस्वीर शेयर की है। विक्की ने इस पोस्टर के जारी होने पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि यह उनके लिए यह एक बड़े सपने को पूरा करने जैसा है। विक्की ने आगे लिखा है कि वह इस पोस्टर को लेकर बहुत उत्साहित हैं। फिल्म में वह संजू के बेस्ट फ्रेंड का किरदार निभा रहे हैं और सच्ची दोस्ती मिलनी मुश्किल है।

बता दें कि विक्की ने हाल ही में हुई अपनी बातचीत में यह राज खोला था कि वह फिल्म में संजय दत्त के एक ऐसे दोस्त का किरदार निभाने जा रहे हैं, जिस दोस्त ने उनका ऐसे दौर में भी साथ दिया है, जब वह परेशानियों से जूझ रहे थे। संजय के वह दोस्त उनकी ज़िंदगी के हर अहम् परिस्थितियों में उनके साथ रहे हैं। विक्की ने यह भी बताया था कि इस फिल्म में उन्हें एक एक्शन सीन में अपने पापा शाम कौशल से एक्शन निर्देशन लेने का मौक़ा मिला है और वह इस बात से बेहद खुश हैं।

राजकुमार हिरानी ने जब उन्हें यह रोल ऑफ़र किया था, उसी दिन विक्की को लगा था कि उनका एक सपना तो पूरा हुआ। विक्की का कहना है कि उन्हें राजू हिरानी के साथ काफी कुछ सीखने का मौक़ा मिला है। रणबीर कपूर के बारे में उन्होंने बताया कि उनमें स्टारों जैसी कोई बात नहीं है। वह सभी के साथ अच्छी तरह से ही बर्ताव करते हैं और सेट पर काफी मस्ती भी करते थे। विक्की को जब संजय दत्त से मिलने का मौक़ा मिला तो उन्होंने संजय से कहा कि वह एक बार उन्हें गले लगाना चाहते हैं। इस पर संजय ने उन्हें कहा कि तू मेरा बेटा है। आजा गले लग जा। राजकुमार हिरानी की यह फिल्म 29 जून को रिलीज़ होने वाली है।