Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

धोनी नहीं अब बटलर हैं सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज : पेन

26-06-2018




ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के नये कप्तान टिम पेन का मानना है कि इंग्लैंड के जोस बटलर मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। पेन के अनुसार बटलर पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी से कहीं आगे हो गये हैं। बटलर ने एकदिवसीय श्रृंखला में इंग्लैंड की 5-0 की जीत में अहम भूमिका निभाई है। 
श्रृंखला के पांचवें मैच में उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 110 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड को जीत दिलायी। बटलर ने इस श्रृंखला में शतकीय पारी के अलावा नाबाद 91 और नाबाद 54 रन की पारियों की सहायाता से कुल 275 रन बनाए। पेन खुद भी विकेटकीपर है और बटलर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘वह अच्छा है, मौजूदा समय में बहुत अच्छा है। वह एकदिवसीय में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज है। मुझे नहीं लगता है कि दुनिया में उसके स्तर का कोई दूसरा विकेट कीपर बल्लेबाज है।’’ 
उन्होंने कहा, ‘‘धोनी भी अच्छे खिलाड़ी है , लेकिन मौजूदा समय में बटलर अपने सर्वश्रेष्ठ फार्म में है। वह एकदिवसीय मैच को अच्छे से समझते हैं। उन्हें अपने मजबूत पक्ष के बारे में पता है।’’ आईपीएल में खेलने के बाद बटलर के खेल में काफी बदलाव आया है।