Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

धन प्राप्ति के लिए बुधवार को करें ये टोटके

27-06-2018




बुधवार के दिन श्रीगणेश जी और बुध देवता की विशेष पूजा की जाती हैं, गणेशजी व बुध दोनों ही विद्या की देवी माता सरस्वती तरह ज्ञान के देवता माने जाते हैं, शास्त्र कहता है कि इन दोनों की पूजा करने से व्यक्ति को ज्ञान और धन दोनों की प्राप्ति होती हैं । अगर आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं और आप जीवन में भरपूर धन की इच्छा रखते है तो बुधवार के दिन ये चमत्कारी टोटके करेंगे तो निश्चित ही आपकी आर्थिक स्थिति ठीक होने लगेगी ।
1- बुधवार के दिन गाय को चारा खिलाने से गाय माता सभी कष्टों को हर लेती हैं, एवं घर में सुख शान्ति का वातावरण बनना शुरू हो जाता हैं ।
2- बुधवार के दिन किसी असहाय या निर्धन व्यक्ति को हरे मूंग की दाल दान करने से श्री बुधदेव की कृपा बरसने लगती हैं । 
3- अगर आय के स्रोतों में वृद्धि चाहते है तो बुधवार के दिन भगवान बुध देव की पूजा करने से सफलता मिलती हैं और धन लाभ होने लगता हैं ।
4- किसी भी कार्य को बुधवार के दिन श्री गणेश की पूजा करके आरंभ किया जाय तो उस कार्य को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता ।
इन कामों को बुधवार को ना करें
1- कहा जाता हैं कि बुधवार के दिन भूल कर भी दान नहीं करना चाहिए, अगर आप ऐसा करते है तो आपकों बड़ा नुक्सान हों सकता हैं ।
2- अगर बुधवार के दिन कोई माँ अपना सिर धोती है तो, ऐसा कहा जाता है कि उनके बच्चे को भविष्य में कोई मुसीबत हो सकती है ।
3- खासकर बुधवार के दिन किसी भी तरह के धन का लेन देन नहीं करना चाहिए ।
4- अगर आपका कोइ बन नहीं रहा हो या बार बार आपके कार्यों में बाधाएं आ रही हो तो बुधवार के दिन, बुधवार को जन्मे बच्चे से कार्य की शुरूआत करवाना चाहिए, ऐसा करने से सभी रूके हुए कार्य पूरे होने लगेंगे ।