Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

12वीं पास नहीं हो पाये हैं तो यहां बनायें करियर

29-06-2018





अगर आप 12वीं में पास नहीं हो पाए हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है। आपके पास अब भी कई विकल्प हैं। सबसे पहला तो ये है कि अगले साल एक बार फिर मेहनत कर परीक्षा दें। वहीं अगर आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं तो कई ऐसे भी कोर्स हैं, जो कि आप 12वीं पास ना होने पर भी कर सकते हैं और उसके बाद अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं। ये विकल्प इस प्रकार हैं। 
इंजीनियरिंग डिप्लोमा करें- 12वीं बोर्ड परीक्षा में असफल होने वाले उम्मीदवार 10वीं कक्षा की मार्कशीट के आधार पर इंजीनियरिंग तकनीकी डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। इससे आप किसी एक विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं और आपको नौकरी मिलने में आसानी हो जाती है। 
अन्य डिप्लोमा कोर्स- आप अन्य फील्ड में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए 10वीं पास योग्यता चाहिए और आप इस कोर्स के बाद प्राइवेट सेक्टर में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इनमें एनिमेशन डिप्लोमा, इंटीरियर डिजाइन मास्टर डिप्लोमा, फैशन डिप्लोमा, आईआईएफए जैसे इंस्टिट्यूट में आपके लिए अच्छे विकल्प हैं। इसके अलावा, एएनटीएस, अमेरिकन एनिमेशन जैसे इंस्टिट्यूट भी ऐसे डिप्लोमा करवाते हैं।
कम्प्यूटर कोर्स- अगर आपको एनिमेशन, फैशन या किसी ऐसी मल्टीमीडिया क्रिएटिव फील्ड या इंजीनियरिंग में नहीं जाना है तो आपके लिए कई कम्प्यूटर कोर्स हैं जिनकी मदद से बेस्ट करियर बनाया जा सकता है। इसमें वीडियो एडिटिंग से लेकर एचटीएमएल, ड्रीमव्यूअर, मोबाइल क्रैश कोर्स, हार्डवेयर और नेटवर्किंग जैसे कई विकल्प शामिल हैं। सरकारी नौकरी- पीएससी भी आपके लिए विकल्प है। सरकार कई ऐसे पदों पर भी भर्ती निकालती है, जहां 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं।