Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

शाहरुख द्वारा इरफान की मदद वाली बात निकली अफवाह

29-06-2018




 
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान बीमारी के इलाज के लिए इन दिनों लंदन में हैं, ऐसे में खबर आई थी कि किंग खान शाहरुख ने उनकी लंदन में खासी मदद की और उन्हें रहने के लिए अपने घर की चाबी तक दे दी। अब इस खबर को फेक बताया जा रहा है और खुद इरफान खान के प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा है कि 'शाहरुख और इरफान के बारे में फैल रही खबर किसी इंसान के दिमाग की कल्पना मात्र है। जिन लोगों ने भी अविश्वसनीय सूत्रों के हवाले से यह खबर चलाई है उन्हें बताना होगा कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है।' इस खुलासे के साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि इसमें शक नहीं कि शाहरुख और इरफान अच्छे दोस्त हैं, लेकिन दोनों के मुलाकात करने और किंग खान की ओर से उन्हें लंदन वाले घर की चाबी देने वाली खबर झूठी है। आपको बतला दें कि इससे पहले जो खबर आई थी उसमें कहा गया था कि लंदन जाने से पहले इरफान की पत्नी सुतापा ने शाहरुख को फोन करके बताया था कि इरफान उनसे मिलना चाहते हैं। सुतापा के फोन पर शाहरुख जो कि इरफान के घर से कुछ ही दूरी पर "मेहबूब स्टूडियो" में शूटिंग कर रहे थे उनसे मिलने घर पहुंचे थे और बातों ही बातों में उन्होंने लंदन वाले अपने घर की चाबी उन्हें सौंप दी थी। इस प्रकार बीमारी से जूझ रहे इरफान की शाहरुख ने बड़ी मदद की। बहरहाल यह खबर अफवाह साबित हुई, लेकिन दोनों ही कलाकार के फैंस अभी भी समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर हकीकत क्या है, क्योंकि कुछ न कुछ तो इसमें सच्चाई का पुट जरुर है, वर्ना यह सब कैसे सुर्खियां बनता।