Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

MPPEB: ऑडिटर, एकाउंटेंट, असिस्टेंट एवं एनालिस्ट की भर्तियां

29-06-2018




 

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने ऑडिटर, एकाउंटेंट, असिस्टेंट एवं एनालिस्ट पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है। इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें, आवेदक पूर्ण जानकारी पढ़ने के बाद ही अपना आवेदन करें।

योग्यता - स्नातक डिग्री (कॉमर्स) / सीपीसीटी क्वालिफाइड + डिप्लोमा (कंप्यूटर) होना आवश्यक है।
पदों की संख्या- 206

 
पदों का नाम-
1. सब ऑडिटर
2. जूनियर ऑडिटर
3. एकाउंटेंट
4. एकाउंट्स असिस्टेंट
5. डाटा एनालिस्ट
6. जूनियर एकाउंट्स असिस्टेंट
आवेदन की अंतिम तिथि- 13-07-2018
 
परीक्षा की तिथि- 04-08-2018 एवं 05-08-2018
आयु- 18-40 (For Unreserved Category Male of MP) / 45 (For Unreserved Category Female/Male & Female of SC/ST/OBC/In-Govt. Service Candidates/PwD of MP) साल की उम्र के बीच होनी चाहिए।
 
सैलरी- पोस्ट 1 - 25,300 /- रुपये
पोस्ट 2 - 5,200-20,200 /- रुपये एवं 2,400 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 3 - 5,200-20,200 /- रुपये एवं 2,100 /- रूपए ग्रेड पे / 14,000 /- रुपये
पोस्ट 4 - 10,000 /- रुपये
पोस्ट 5 - 14,000 /- रुपये
पोस्ट 6 - 30,000 /- रुपये
 
फीस- सामान्य वर्ग के लिए 500 (For Unreserved Category) / 250 (SC/ST/OBC/PwD of MP) / निःशुल्क है। 
आवेदन कैसे करें: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गयी ऑफीशियल वेबसाइट: https://peb.mponline.gov.in पे जा सकते है।