Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

यहां निकली हैं ग्रुप D के लिए सरकारी नौकरियां, जल्दी करें अप्लाई

17-05-2018




Mangalore District Court Recruitment 2018: योग्य और रुचि रखने वाले कैंडिडेंट्स कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट ecourts.gov.in/dakshinakannada पर एप्लिकेशन अप्लाई कर सकते हैं.

मंगलौर जिला अदालत में नई नौकरियों के लिए भर्ती शुरू हो गई है. ये भर्ती कोर्ट में 27 प्यून की पोस्ट के लिए है. योग्य और रुचि रखने वाले कैंडिडेंट्स कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट ecourts.gov.in/dakshinakannada पर एप्लिकेशन अप्लाई कर सकते हैं. एप्लिकेशन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 11 जून 2018 है.

ऐसे करें एप्लिकेशन अप्लाई:

-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://ecourts.gov.in/dakshinakannada को ओपन
-इसके बाद होमपेज पर 'Online Recruitment' का विकल्प मिलेगा. इसको चुनें.
-फिर 'Recruitment of Peon 2018' से 'Apply Online' के विकल्प पर क्लिक करें.
-'Accept' पर क्लिक करें और उसके बाद 'Apply' को ओपन करें.
-मांगी गई जानकारी एप्लिकेशन फॉर्म में देने के बाद फीस पे करें.

भविष्य के लिए एप्लिकेशन का प्रिंट आउट लेना ना भूलें.

एप्लिकेशन फीस: जनरल- 200 रुपये
SC/ST कैटेगरी- 100 रुपये

योग्यता: कैंडिडेट का 7th पास होना जरूरी है.

Eligibility Criteria:

आयु सीमा: कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए.

सिलेक्शन प्रोसेस: कैंडिडेट का सिलेक्शन पहले रिटेन एग्जाम और फिर इंटरव्यू के आधार पर होगा.