Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

एकसाथ टाइम बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते रणबीर-आलिया

01-07-2018




 
 
-बिल्कुल दूरी बर्दाश्त नहीं कर पा रहा न्यू कपल 
 
बॉलीवुड के न्यू कपल बने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों एक-दूसरे के साथ टाइम बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। आलिया तो रणबीर को लेकर इतनी पजेसिव होती जा रही हैं कि जब भी वो शूटिंग से फ्री होती हैं तो रणबीर से मिलने के लिए उनके पास पहुंच जाती हैं फिर चाहे वो कही भी हो। तभी तो एक ही हफ्तें में वो दो-दो बार रणबीर से मिलने के लिए संजय दत्त के घर पहुंचीं। जबकि वो इस समय करण जौहर की फिल्म कलंक की शूटिंग में भी बिजी हैं। जी हां, बीते रोज रणबीर और 'संजू' के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी संजय दत्त से मिलने के लिए देर रात उनके घर पहुंचे। दरअसल, संजय अपनी फिल्म 'तोरबाज' की शूटिंग करके विदेश से लौटे थे तो दोनों फौरन उनसे मिलने पहुंच गए। मीटिंग के बाद जैसे ही रणबीर बाहर निकले तो आलिया अपनी गाड़ी में नजर आईं। इस दौरान दोनों ही ब्लैक टीशर्ट में नजर आए, लेकिन जहां आलिया कैमरे को देखकर नॉर्मल रही वहीं रणबीर ने कैमरों को देखकर अपना चेहरा छुपा लिया। कुछ दिन पहले भी जब रणबीर फिल्म के सिलसिले में संजय दत्त से मिलने पहुंचे थे, उस वक्त भी आलिया उनके साथ मौजूद थीं। इसके बाद आलिया रणबीर के साथ ऋषि कपूर से भी मिलने के लिए पहुंची थी। पिछले दिनों जब एक मीडिया हाउस ने आलिया से उनकी रिलेशनशिप को लेकर जानना चाहा था तो उन्होंने कहा- ‘सच्चाई कभी मुझे परेशान नहीं करती है। यहां तक कि झूठ भी मुझे प्रभावित नहीं करता, क्योंकि अगर यह सच नहीं है तो मुझे फर्क नहीं पड़ता। लिंक अप की खबरों से लोगों के साथ मेरे रिश्तों पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।’ लगता है यह न्यू कपल एक-दूसरे से बिल्कुल दूरी बर्दाश्त नहीं कर पा रहा हैं।