Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

हिमेश रेशमिया ने भी कर ली गुपचुप शादी, आज है पार्टी

11-05-2018




जब सभी सोनम कपूर की शादी में बिज़ी थे तब अचानक से नेहा धूपिया ने अपनी शादी की घोषणा कर दी और वो भी सीधे शादी की फोटो के साथ और अब एक और सेलेब इस लिस्ट में शामिल हो गया है। मशहूर सिंगर और म्युज़िक कम्पोज़र हिमेश रेशमिया ने भी अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सोनिया कपूर से शादी कर ली है।
पिछले सप्ताह ही यह शादी हो गई थी और आज रात हिमेश अपने दोस्तों और परिवार के साथ पार्टी करने वाले हैं। यह हिमेश की दूसरी शादी है। हिमेश जब 21 साल के थे तो उन्होंने कोमल से शादी की थी जिससे उन्हें एक बेटा "स्वयं" भी है। साल 2016 में हिमेश ने कोमल से अपनी 22 साल की शादी तोड़ने का फैसला किया और दोनों ने मिलकर तलाक़ के लिए अर्ज़ी भी दी और साल 2017 में इनका तलाक़ भी हो गया।
जब हिमेश और कोमल के बीच तलाक़ की कार्रवाई चल रही थी तब ख़बरें यह भी थी कि इन दोनों के अलग होने की वजह सोनिया ही है। बाद में दोनों ने ही इस ख़बर को अफवाह बताया था। ख़बरों की मानें तो हिमेश और सोनिया पिछले कई समय से लिव-इन में रह रहे थे। सोनिया को आपने टीवी शोज "कैसा ये प्यार है", "परिवार", "पिया का घर" और "यस बॉस" जैसे शोज में देखा होगा।