Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

स्कॉलरशिप/फैलोशिप के लिए यहां करें आवेदन

18-05-2018





कैपिटल फर्स्ट स्कॉलरशिप 2018  
आर्थिक रूप से कमजोर स्थिति वाले भारतीय मेधावी ग्रेजुएट विद्यार्थी जो किसी मान्यता प्राप्त भारतीय कॉलेज, संस्था या विश्वविद्यालय से एमबीए या इसके समकक्ष डिग्री प्रोग्राम कर रहे हों या करने के इच्छुक हों, वे उल्लेखित स्कॉलरशिप हेतु आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत 110 विद्यार्थियों को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा।
मानदंड: विद्यार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय 6 लाख रुपए से अधिक न हो व शैक्षिक सत्र 2018-19 के तहत विद्यार्थी किसी कॉलेज में एमबीए, प्रथम वर्ष का विद्यार्थी हो, या दाखिला लेने वाला हो।
आवेदन कैसे करें : इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अंतिम तिथि : 15 जून, 2018
आवेदन हेतु लिंक: http://www.b4s.in/EN/CFM1  

--------

कंबाइंड काउन्सलिंग बोर्ड स्कॉलरशिप (सीसीबी) 2018
देश के 27 राज्यों के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी जो 10वीं, 12वीं कक्षा से लेकर ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री पास कर चुके हैं या इन कक्षाओं में पढ़ रहे हों। कमज़ोर पारिवारिक आर्थिक स्थिति व संस्थानों की अधिक फीस के चलते जो अभिभावक अपने बच्चों को उच्च शिक्षा नहीं दिला पाते, ऐसे में कंबाइंड काउंसलिंग बोर्ड, दिल्ली वेलफेयर डिपार्टमेंट हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस स्कॉलरशिप के जरिए आर्थिक सहायता प्रदान कर रहा है। 
मानदंड : विद्यार्थी जिनके पास पिछली कक्षा पास करने का प्रमाण हो जिसमें अंकसूची, डिग्री हो व कम से कम 33 से 50 फीसदी अंक प्राप्त किए हों, वे आवेदन के पात्र है।
आवेदन कैसे करें : ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
छात्रवृत्ति/लाभ : डिग्री प्रोग्राम, कोर्स के आधार पर विद्यार्थी को 70 प्रतिशत स्कॉलरशिप सीसीबी की तरफ से व 30 फीसदी छात्रवृत्ति राज्यसरकार की तरफ से दी जाएगी। 
अंतिम तिथि : 20 मई, 2018
आवेदन हेतु लिंक: http://www.b4s.in/EN/CCB1 

000

एसबीआई यूथ फॉर इंडिया फैलोशिप 2018
भारतीय होनहार युवा ग्रेजुएट विद्यार्थी जो एनजीओ क्षेत्र में अनुभव के साथ ग्रामीण विकास परियोजना पर 13 माह के लिए कार्य करने को तैयार हैं वे इस उल्लेखित फैलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
मानदंड : 21 से 32 वर्ष के भारतीय विद्यार्थी जो ग्रामीण क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने में खुद को सक्षम पाते हैं और किसी भी परिस्थिति में संघर्ष कर सकने में सक्षम हों, वे आवेदन के पात्र हैं।
आवेदन कैसे करें: ऑनलाइन द्वारा आवेदन स्वीकृत किए जाएंगे।  
छात्रवृत्ति/लाभ: 15,000 रुपये प्रति माह, यात्रा खर्च, आवास, मेडिकल इंश्योरेंस व फेलोशिप पूरी करने पर 30,000 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे।
अंतिम तिथि: 23 मई, 2018
आवेदन हेतु लिंक: http://www.b4s.in/EN/SYF5 
इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस लिंक को देखें : -www.buddy4study.com