Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

अगर नौकरी न रहे तो क्या करें

18-05-2018





कई बार अचानक कंपनी बंद होने या कंपनी की आर्थिक स्थिति खराब होने से छंटनी में कुछ लोगों को बाहर कर दिया जाता है। अगर आप भी ऐसे ही हालात का सामना कर रहें हैं तो घबरायें नहीं और अपना हौंसला बनाये रखें। जॉब से बाहर होने का मतलब संभावनाएं समाप्त होना नहीं है। इसे केरियर में एक बाधा माने जो आती रहेंगी। यह बाधा अवसर भी बन सकती है क्योंकि हो सकता है आपको और भी बेहतर नौकरी मिल जाए। आपके भीतर हौसला है, तो आप आसानी से नए लक्ष्य तय कर सकते हैं। दुनिया में बहुत सारे लोगों ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए आपको स्मार्ट तरीके से सोचने की जरूरत होती है, ताकि आप परिस्थिति को अपने अनुकूल बना सकें और अगले पल किसी दूसरी कंपनी में जॉब के लिए तैयार कर सकें। इसके लिए आपको यह करना पड़ेगा। 
आत्मविश्वास बनाए रखें 
आप कॉरपोरेट कंपनी का हिस्सा है, तो यह याद रखें कि कंपनियों का मकसद मुनाफा कमाना होता है। ऐसे में आप कंपनी में किसी भी पद पर हों, आपको कभी भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। यह आपके नियंत्रण से बाहर होता है। ऐसे मामलों में आपको अपने व्यवहार और मन दोनों को ठीक रखें। इससे आप भीतर से मजबूत बन सकेंगे और ऐसे समय में इसकी दरकार सबसे ज्यादा होती है। मंथन करें और सही निष्कर्ष पर पहुंचने की कोशिश करें कि किस वजह से आपको ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा है। 
आपकी जॉब से लंबे समय तक ब्रेक लेने या फिर प्रोफाइल सही नहीं होने से गई है, तो आपको इन बातों पर तत्काल प्रभाव से ध्यान देना चाहिए और इसे सही करने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए। ऐसे हालातों का सामना करते समय आत्मविश्वास को बनाए रखें। आपकी कोशिश होनी चाहिए कि आप अपनी क्षमताओं, शक्तियों और कमजोरियों का पता लगाएं। स्वयं के प्रति जागरूक बनें। इसका फायदा यह होगा कि आप सही अवसर के लिए नए सिरे से पहल कर सकेंगे। 
सच को स्वीकार करें 
ऐसे समय में आपको यह तय करने की जरूरत होती है कि आपके खिलाफ क्या गया है। सच को जल्द से जल्द स्वीकार करें और कमियों को दूर करने की दिशा में काम करना शुरू कर दें। आप इस निष्कर्ष पर पहुंचते हैं कि आपकी ओर से बहुत बड़ी गलती नहीं हुई है और आपको खुद में बहुत बदलाव करने की जरूरत नहीं है, तब भी नए विकल्प के लिए खुद को थोड़ा जरूर बदलें। खुद में सुधार लाएं। अगर आपको ऐसा लगता है कि नए स्किल से अपग्रेड करने की जरूरत है, तो आप इस दिशा में सार्थक कदम उठाएं। ऐसी स्थिति में आप परिवार और दोस्तों से भी सहायता लें। उनसे वास्तविकता नहीं छिपाएं। स्किल अपग्रेड करने के लिए आप क्लास भी अटेंड करने के अलावा बुक व विडियो की भी मदद ले सकते हैं। 
सोशल मीडिया के जरिए लोगों से जुड़े 
सोशल मीडिया के जरिए आप प्रफेशनल फ्रंट पर खुद को मजबूत बना सकते हैं। एक्सपर्ट मानते हैं कि अपने प्रोफाइल को यूज करने के दौरान हमेशा ही अच्छी भाषा का प्रयोग करें और कनेक्शन के बारे में पूरी तरह से सचेत रहें। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म साबित हो सकता है, जहां आप अपने स्किल का सही तरीके से इस्तेमाल करके नौकरी हासिल कर सकते हैं। इस दौरान आप बड़ी कंपनी में सुरक्षित जॉब के दावे से बचें। कोई भी फैसला लेने से पहले अच्छे से विचार-विमर्श कर लें। 
क्षमताओं को दिखायें
स्पष्टवादिता और पूरे विश्वास के साथ अपने क्षमताओं को नियोक्ता के सामने दिखाएं। आपके हाथ से पुरानी जॉब क्यों चली गई, इस सवाल के जवाब में तर्कसंगत पक्का जवाब तैयार रखें। साक्षात्कार में आपको खुद के प्रति ईमानदारी बरतनी है। अपने लक्ष्य को सही रखें और पिछली कंपनी में आपने क्या सीखा है इसे आप अच्छे से बतायें। पिछली कंपनी की कमियों का जिक्र न करें। 
हड़बड़ी में निर्णय न लें 
कई बार लोग जल्दबाजी में फैसला ले लेते हैं। आपको कोई प्रस्ताव मिलता है, तो सोच-समझकर कदम उठाएं। किसी भी ऑफर के लिए आप हां न कर दें। कहीं ऐसा न हो कि जल्दबाजी में आप गलत नौकरी को ले लें, क्योंकि एक गलत फैसले के बाद इसका असर आपके ऊपर ही पड़ने वाला है।