Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

जेईई-एडवांस्ड परीक्षा दे रहें हैं तो ध्यान रखें इन बातों का

18-05-2018





20 मई को होने वाली जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में अपनी तैयारियों की अंतिम समीक्षा कर लें। आईआईटी में बीटेक दाखिले के लिए देशभर से 1 लाख 64 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं 20 मई को यह कठिन परीक्षा देंगे। देश की 23 आईआईटी में प्रवेश इस परीक्षा के आधार पर ही मिलेगा।
पूरी तरह कंप्यूटर आधारित इस परीक्षा में आईआईटी बॉम्बे जोन से 28 हजार 813 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस बार आईआईटी-मद्रास जोन से सबसे अधिक 38 हजार 321 और सबसे कम कानपुर जोन से 20,428 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 
कब होगी परीक्षा 
परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। 
केवी में अभ्यास कर सकते हैं परीक्षार्थी
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत जेईई रजिस्ट्रेशन के प्रिंट आउट के साथ छात्र-छात्राएं अपने शहर में किसी भी केंद्रीय विद्यालय या जवाहर नवोदय विद्यालय जाकर वहां मौजूद कंप्यूटर का कुछ समय तक इस्तेमाल कर टेस्ट का अभ्यास कर सकते हैं हालांकि इसके लिए साथ में एक फोटो पहचान-पत्र रखना जरूरी होगा। 
ऐसी होगी परीक्षा
इसमें हर सवाल के जवाब के लिए पांच विकल्प होंगे। मुख्य परीक्षा देने के लिए छात्रों को लॉग-इन आईडी और पासवर्ड कंप्यूटर में दर्ज करने होंगे। रोल नंबर आईडी का काम करेगा, जबकि जन्मतिथि पासवर्ड होगी। परीक्षा के दौरान हर छात्र को पूरे 180 मिनट मिलेंगे। वहीं माउस या किसी अन्य तकनीकी खराबी के कारण दिक्कत आती है तो समय की गणना रुक जाएगी। तकनीकी दिक्कत दूर होते ही काउंटिंग फिर शुरू होगी। एक बार किसी सवाल का जवाब देने के बाद उसे बदला भी जा सकेगा। 
आखिरी के समय में इस प्रकार करें तैयारी 
हर दिन टेस्ट का अभ्यास करें 
हर दिन करीब 30 अभ्यास पेपर जरूर हल कर लें। इसके कई फायदे होंगे। आपका दिमाग उस दिन के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगा और सवालों को हल करने क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी। इस दौरान अपनी गति का भी ध्यान रखें 
इसके साथ ही अभ्यास टेस्ट का समय वही रखें जो एडवांस्ड परीक्षा का होता है। सुबह 9 से दोपहर 12 और दोपहर 2 से 5 बजे तक। इससे आपका आपका दिमाग उस समय परीक्षा के लिए तैयार रहेगा। 
रिविजन करें 
पिछले टेस्ट में की गई अपनी गलतियों को सुधार लें। गलतियों को सुधारने के लिए अगर बार-बार किसी टॉपिक का रिविजन करना पड़े तो यह कर लें। इससे परीक्षा में गलती नहीं होगी। 
अपना मनोबल बनाये रखें और घबरायें नहीं।