Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

फीफा विश्व कप: शुक्रवार से शुरु होंगे क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले

04-07-2018




 
मास्को। विश्व कप फुटबॉल में आठ टीमें क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गयी हैं। मेजबान रूस विश्व कप इतिहास में पहली बार क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची है। 5 बार की चैंपियन ब्राजील ने रेकॉर्ड 7वीं बार राउंड ऑफ 16 की बाधा पार की। रूस में खेले जा रहे फीफा विश्व कप के मौजूद संस्करण में अब अंतिम-8 टीमों के नाम सामने आ चुके हैं जिनके बीच क्वॉर्टर फाइनल खेले जाएंगे।
पहला क्वॉर्टर फाइनल : उरुग्वे बनाम फ्रांस, 6 जुलाई (7:30 बजे)
टूर्नमेंट का पहला क्वॉर्टर फाइनल जबरदस्त फॉर्म में चल रहीं दो टीमों, उरुग्वे और फ्रांस, के बीच होगा। उरुग्वे ने प्री-क्वॉर्टर फाइनल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल को 2-1 से हराया था, जबकि फ्रांस ने लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना को 4-3 से हराया था। अब तक के सफर की बात करें तो उरुग्वे अपने तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए ग्रुप में शीर्ष पर रही और फिर पुर्तगाल को आसानी से हराकर क्वॉर्टर फाइनल का सफर तय किया। दूसरी ओर, फ्रांस ने ग्रुप मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 और पेरू को 1-0 से हराया, जबकि डेनमार्क के साथ ड्रॉ खेला था।
दूसरा क्वॉर्टर फाइनल : ब्राजील बनाम बेल्जियम, 6 जुलाई (11:30 बजे)
5 बार की चैंपियन ब्राजील और बेल्जियम के बीच दूसरा क्वॉर्टर फाइनल होगा। राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में ब्राजील ने पूर्व चैंपियन जर्मनी को बाहर करने वाली मेक्सिको को 2-0 से हराया था। यह 7वां मौका है, जब ब्राजील की टीम क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची है। दूसरी ओर, बेल्जियम ने जापान को 3-2 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया है।
तीसरा क्वॉर्टर फाइनल : स्वीडन बनाम इंग्लैंड, 7 जुलाई (7:30 बजे)
फीफा विश्व कप में इंग्लैंड ने कोलंबिया को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया। अब क्वॉर्टर फाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला स्वीडन से होगा। स्वीडन ने स्विट्जरलैंड को 1-0 से हराकर 24 साल बाद क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई है।
चौथा क्वॉर्टर फाइनल : रूस बनाम क्रोएशिया, 7 जुलाई (11:30 बजे)
मेजबान रूस और क्रोएशिया के बीच टूर्नमेंट का आखिरी क्वॉर्टर फाइनल मुकाबला सोचि स्टेडियम में खेला जाएगा। रूस ने 2010 की चैंपियन और स्टार खिलाड़ियों से भरी स्पेनिश टीम को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से नॉकआउट किया, जबकि क्रोएशिया ने डेनमार्क को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराया। रूस पहली बार क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचा है और घरेलू दर्शक की उम्मीदों पर यह टीम अब तक खरी उतरी है। रूस इस बार छुपा रुस्तम साबित हो सकता है।