Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

मराठी फिल्म में फिर नजर आएंगी प्रियंका

18-05-2018





बॉलिवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर मराठी फिल्म में अपनी किस्मत आजमाने का मन बना चुकी हैं। खबर है कि उन्होंने अपनी चौथी मराठी फिल्म का ऐलान भी कर दिया है। इस फिल्म का नाम 'पाणी' है। टॉपिकल मुद्दे पर बनने जा रही यह फिल्म वास्तविक कथानक पर आधारित है। इस संबंध में स्वयं प्रियंका कहती हैं कि 'मैंने इसी सोच के साथ पर्पल पेबल पिक्चर्स को शुरू किया था, ताकि इसके बैनर तले अच्छी कहानियों और नई प्रतिभा को मंच पर लाया जा सके। फिल्म 'पाणी' खास है क्योंकि यह एक सच्ची घटना पर आधारित है और इसमें एक सम-सामयिक मुद्दे को उठाया गया है।' इसके साथ ही प्रियंका ने एक ब्लू मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए घोषणा कर दी है कि हमारी चौथी मराठी फिल्म 'पाणी' की शूटिंग जल्द शुरू होगी। इस फिल्म के निर्देशक आदिनाथ कोठारे होंगे। गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रियंका तीन मराठी फिमें कर चुकी हैं, जिनमें वेंटिलेटर, 'काय रे रास्कला' और 'फायरब्रांड' हैं। खास बात यह है कि उनकी फिल्म वेंटिलेटर को तीन नेशनल अवॉर्ड मिले थे, जिससे वो खासी उत्साहित नजर आईं। अब चौथी मराठी फिल्म प्रियंका के लिए क्या संदेश लेकर आती है यह देखने वाली बात होगी।