Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

भारत के खिलाफ एक दिवसीय सीरीज से बाहर हुए कुरैन

06-07-2018




 

लंदन।  à¤‡à¤‚ग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी टॉम कुरैन भारत के खिलाफ एकदिवीसय सीरीज में नहीं खेलेंगे। कुरैन चोट के कारण टी-20 के साथ ही एकदिवसीय टीम से भी बाहर हो गये हैं। शुरुआत में उनके फिट होने की उम्मीद पर पर ऐसा नहीं हो पाया। कुरैन के ठीक नहीं होने के कारण उनकी जगह टी-20 में जहां बल्लेबाज डेविड मलान को टीम में शामिल किया गया है, वहीं एकदिवसीय सीरीज में उनके भाई सैम कुरैन खेलेंगे। कुरैन द ओवल लौट आए हैं, जहां वह सरे और इंग्लैंड की मेडिकल टीम की देखरेख में फिटनेस हासिल करने का प्रयास करेंगे। वह क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स के साथ अभ्यास करेंगे। स्टोक्स गुरुवार को डरहम काउंटी के लिए सिर्फ बल्लेबाज के रूप में उतर सकते हैं। अगर वह इस मैच में बिना किसी परेशानी के खेलते हैं, तो अंतिम टी-20 में भारत के खिलाफ उन्हें मौका मिल सकता है।