Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

सोनल आखिर क्यों आई चर्चा में

18-05-2018





एक्ट्रेस सोनल चौहान वर्ष 2008 में आई फिल्म जन्नत में इमरान हाशमी के अपोजिट लीड रोल में नजर आ चुकी हैं। अब चूंकि सोनम चर्चित मॉडल भी रही हैं अत: मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक उनके चर्चे होते रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से उनका अपीयरेंस निल जैसा ही रहा है। अब लेकिन उनके पुराने किस्से कहानियां लोग बयां करते देखे गए तो हैरानी हुई और जानने की कोशिश की गई कि आखिर यह सब क्यों है। तो मालूम चला कि रॉयल फैमिली से विलांग करने वाली सोनल दरअसल 16 मई, 1985 को बुलंदशहर में जन्मीं थीं, इसलिए उनके जन्मदिन पर प्रशंसकों ने जहां उन्हें बधाई दी वहीं मीडिया ने बंद पड़े पन्नों को भी खोलकर रख दिया। बताया गया है कि वे एक रॉयल परिवार से ताल्लुक रखती हैं। जो कि सबसे पहले हिमेश रेशमिया के एल्बम आप का सुरूर में दिखी थीं। सोनल ने जन्नत के अलावा बुड्ढा होगा तेरा बाप और 3जी जैसी फिल्मों में काम किया। आपको बतला दें कि 3जी फिल्म में उनके अपोजिट एक्टर नील नितिन मुकेश थे और नील के साथ वो रिलेशनशिप में भी रहीं। यह अलग बात है कि कुछ समय बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया। अब कहने वाले तो यह भी कह रहे हैं कि सोनल  भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दासानी को भी डेट कर चुकी हैं। अब यह तो वो ही बताएं तो बेहतर होगा क्योंकि अफवाहों के न तो पैर होते हैं और न ही सिर इसलिए इन पर बात तो की जा सकती है, लेकिन यकीन करना मुश्किल होता है। बहरहाल यह सच है कि मिस वर्ल्ड ट्यूरिज्म टाइटल पाने वाली सोनल पहली भारतीय महिला हैं, जो कि फेमिना मिस इंडिया का खिताब भी जीत चुकी हैं, अब उनके फैंस को अगली फिल्म का इंतजार है, जिसकी कि अभी तक कोई घोषणा ही नहीं हुई है।