Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

रोनाल्डो को खरीदने जुवेंट्स ने रियल को दिया 8 अरब का प्रस्ताव

07-07-2018





मैड्रिड। स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब इटली के क्लब जुवेंट्स की ओर से खेल सकते हैं। रियल मैड्रिड रोनाल्डो को लेकर जुवेंट्स से मिले 100 करोड़ यूरो (लगभग 8 अरब रुपये) के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। रोनाल्डो ने अपने क्लब के लिए अब तक सबसे अधिक 451 गोल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने मई में मैड्रिड के साथ 5वां चैंपियंस लीग खिताब जीता था। पांच बार के बेलन डी'ओर पुरस्कार विजेता रोनाल्डो अगर 100 करोड़ यूरो (करीब 8 अरब रुपये) में जुवेंट्स के साथ करार करते हैं तो जुवेंट्स के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा करार होगा। क्लब ने इससे पहले अर्जेंटीना के फॉरवर्ड गोंजालो हिग्यूएन के साथ 2016 में 90 करोड़ यूरो का करार किया था। यह रियल मैड्रिड द्वारा मैनचेस्टर युनाटेड को दी गई राशि से भी अधिक होगी। रियल मैड्रिड ने 2009 में 80 करोड़ यूरो में रोनाल्डो को मैनचेस्टर युनाटेड से खरीदा था। इससे पहले कहा जा रहा था कि रोनाल्डो अपने क्लब के साथ खुश नहीं है। रोनाल्डो कई मौकों पर घोषणा कर चुके हैं कि वह क्लब को छोड़ना चाहते हैं। चैंपियंस लीग खिताब जीतने के बाद रोनाल्डो ने कहा था कि रियल मैड्रिड के लिए खेलना उनके लिए शानदार रहा है हालांकि, जुवेंट्स और रियल मैड्रिड ने इस करार पर कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया है।