Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

धोनी की फटकार से विकेट लेने लगे कुलदीप

10-07-2018




 

पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंधह धोनी वैसे तो हमेशा शांत रहतें हैं पर एक बार उन्होंने स्पिनर कुलदीप यादव को फटकार लगा दी थी। उस डांट से कुलदीप को खासा लाभ हुआ और वह विकेट लेने लग गये। 
कुलदीप ने कहा कि एक मैच में बल्लेबाज मेरी गेंदों पर जमकर शॉट लगा रहे थे। तभी माही भाई मेरे पास आए और कहा कवर्स हटाकर कवर्स डीप कर लो और प्वॉइंट ऊपर रख लो। मैंने कहा नहीं माही भाई सब ठीक है, तो वो गुस्से में बोले- मैं पागल हूं यहां पर 300 एकदिवसीय खेला हूं।' माही की डांट के बाद कुलदीप ने इस मैच में तीन विकेट झटके, जबकि युजवेन्द्र चहल ने चार। धोनी समय-समय पर युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते रहते हैं और सलाह देते रहे हैं।