Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

FIFA 2018 : सेमीफाइनल के दौरान अमिताभ और अंबानी साथ में आए नज़र

13-07-2018






इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अमिताभ और उद्योगपति मुकेश अंबानी स्‍टेडियम में एक साथ चलते नज़र आ रहे हैं।

मल्‍टीमीडिया डेस्‍क। फीफा विश्‍व कप का रोमांच चरम पर है। जहां एक तरफ आम दर्शक टीवी से देर तक चिपके रहकर मैच नहीं छोड़ रहे हैं, वहीं सेलिब्रिटीज भी फीफा के फीवर से छूटी नहीं हैं।

बॉलीवुड हस्तियां भी फुटबॉल की अच्‍छी खासी शौकीन हैं। अमिताभ बच्‍चन, अभिषेक बच्‍चन, जॉन अब्राहम, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर ऐसे नाम हैं जो फुटबॉल मैच रेग्‍युलर देखते हैं।

अमिताभ को तो क्रिकेट और फुटबॉल दोनों का शौक है। फुटबॉल विश्‍व कप के मैच लाइव देखने अमिताभ बच्‍चन रूस पहुंचे। उनके साथ बेटा अभिषेक भी है।

इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अमिताभ और उद्योगपति मुकेश अंबानी स्‍टेडियम में एक साथ चलते नज़र आ रहे हैं। दोनों हस्तियों को सेमी फाइनल मैच में मैदान में देखा गया।

मालूम हो कि अंबानी परिवार और बच्‍चन परिवार दोनों को ही फुटबॉल का खासा शौक है। दोनों परिवारों के बीच बॉडिंग भी अच्‍छी है।

यही कारण है कि पिछले दिनों अंबानी के बेटे आकाश के प्री इंगेजमेंट कार्यक्रम में बच्‍चन परिवार ने शिरकत की थी।