Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

स्कॉलरशिप/फैलोशिप के लिए यहां करें आवेदन

13-07-2018





फिलैटली स्कॉलरशिप स्कीम दीन-दयाल स्पर्श योजना 2018-19  
राष्ट्रीय स्तर पर दी जाने वाली इस स्कॉलरशिप का विवरण इस प्रकार है। 
इस स्कॉलरशिप योजना के तहत छठी कक्षा से लेकर नौंवी कक्षा तक के होनहार विद्यार्थी जिन्हें अलग-अलग तरह के डाक टिकट इक्ट्ठा करना,  à¤‰à¤¨à¥à¤¹à¥‡à¤‚ कैटेलॉग में सजाकर, सहेजकर रखने का शौक हो। जो डाक टिकट की बारीक जानकारियों को समझने में भी रुचि रखते हों। विद्यार्थी अपने स्कूल में फिलैटली क्लब (यानि डाक टिकट जुटाना) के मैंबर हैं तो वे सभी विद्यार्थी भारत सरकार के डाक विभाग द्वारा प्रदान की जा रही इस स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।    
मानदंड उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल का स्टूडेंट हो, व अपने विद्यालय के फिलैटली क्लब का भी सदस्य हो, इस सबके साथ-साथ विद्यार्थी का शैक्षिक रिकॉर्ड भी अच्छा होना चाहिए। पिछली कक्षा में स्टूडेंट ने कम से कम 60 प्रतिशत नंबर प्राप्त किए हों, वे विद्यार्थी इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।    
आवेदन कैसे करें
इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।    
छात्रवृत्ति/लाभ
इस स्कॉलरशिप के तहत विद्यार्थी को 500 रुपए की राशि प्रतिमाह प्राप्त होगी।    
अंतिम तिथि
20 जुलाई, 2018    
आवेदन हेतु लिंक:
http://www.b4s.in/EN/PSS10  
  000
मालाबार कैंसर सेंटर फैलोशिप प्रोग्राम इन हेमाटो-ऑन्कोलॉजी एंड बीएमटी 2018    
राष्ट्रीय स्तर पर दी जाने वाली इस स्कॉलरशिप का विवरण इस प्रकार है। 
जनरल मेडिसिन में एमडी या डीएनबी डिग्री धारक या पीडियाट्रिक्स (ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन) या पैथोलॉजी में एमडी डिग्री धारक जो केरल स्थित मालाबार कैंसर सेंटर से  à¤¸à¤‚बंधित क्षेत्र में एक वर्षीय फैलोशिप प्रोग्राम करने के इच्छुक हों,वे उल्लेखित फैलोशिप हेतु आवेदन कर सकते हैं ।    
मानदंड आवेदक के पास वैध एमसीआई रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट हो व 1 जून 2018 को आयु 35 वर्ष से अधिक न हो।    
आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।    
छात्रवृत्ति/लाभ
चयनित उम्मीदवार को 47,000 रुपए मासिक भत्ता प्राप्त होगा ।    
अंतिम तिथि
28 जुलाई, 2018    
आवेदन हेतु लिंक:
http://www.b4s.in/EN/MCC6  
000
एकेडमिया हायर एजुकेशन कॉलेज मेरिटोरियस स्कॉलरशिप 2018-19
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दी जाने वाली इस स्कॉलरशिप का विवरण इस प्रकार है। 
विवरण मेधावी 12वीं पास विद्यार्थी जो यूरोप स्थित एकेडमिया हायर एजुकेशन कॉलेज से इंजीनियरिंग, बिजनेस और मीडिया प्रोडक्शन के क्षेत्र में दो वर्षीय हायर एजुकेशन डिप्लोमा प्रोग्राम व तीन वर्षीय ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम करने के इच्छुक हों, वे उल्लेखित स्कॉलरशिप हेतु आवेदन कर सकते हैं।    
मानदंड सीबीएसई, एचएससी, या आईएससी बोर्ड के विद्यार्थी ने 4 विषयों में न्यूनतम 70% व अन्य राज्य के बोर्ड के विद्यार्थी ने न्यूनतम 75% अंक प्राप्त किये हों साथ ही न्यूनतम 5.5 बैंड के साथ ब्रिटिश काउंसिल का आईईएलटीएस सर्टिफिकेट हो, वे विद्यार्थी आवेदन के पात्र हैं।     
आवेदन कैसे करें
इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।    
छात्रवृत्ति/लाभ
चयनित विद्यार्थी को 12,000 यूरो तक की स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त होगा ।    
अंतिम तिथि
20 जुलाई, 2018    
आवेदन हेतु लिंक:
http://www.b4s.in/EN/AHE2  

इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस लिंक को देखें : 
www.buddy4study.com