Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

अब भारत के पास गेंदबाजी में कई विकल्प : जहीर

23-07-2018




 
पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा है कि अब भारत के पास चोटिल तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी की भरपाई करने के लिए मजबूत विकल्प उपलब्ध हैं। ये दोनों तेज गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की आगामी टेस्ट श्रृंखला के कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे। इसी को देखते हुए पहले तीन टेस्ट के लिए बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। आलराउंडर हार्दिक पंड्या भी टीम में शामिल हैं। 
बीसीसीआई ने कहा है कि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान अनफिट बुमराह दूसरे टेस्ट से चयन के लिए उपलब्ध होंगे। पांच मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट एक अगस्त से खेला जाएगा। जहीर ने कहा, ‘‘बुमराह पहले कुछ मैचों के दौरान चोटिल रहेगा और भुवनेश्वर कुमार को भी चोट लगी है जो आगामी सत्र को देखते हुए चिंता की बात है लेकिन मेरा मानना है कि इनकी चोटों के बावजूद पांच मैचों की सीरीज लंबी श्रृंखला है।’’
भारत की बेंच स्ट्रैंथ है काफी मजबूत
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि जो भी गेंदबाज खेले- जैसे उमेश यादव अच्छा कर रहा है, इशांत सीनियर गेंदबाज है और उसे आगे बढ़कर अगुआई करनी होगी और मोहम्मद शमी का रिकार्ड अच्छा है। मेरा मानना है कि उनकी (भुवनेश्वर और बुमराह)की कमी खलेगी लेकिन इसके बावजूद भारत की बेंच स्ट्रैंथ काफी मजबूत है।