Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

हर कार्य में सफलता दिलाएगी एक चुटकी हींग, ऐसे करें उपाय

27-07-2018




 

हींग सब्जियों का स्वाद बढ़ाने के काम में आती है। वैसे तो हींग हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होती है। इसके कई सैंकड़ों घरेलू उपाचार हैं। हींग का उपयोग भारत में कई सौ सालों से मसाले के रूप में किया जा रहा है। लेकिन इसके अलावा भी हींग कई अन्य कामों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हींग के टोटकों से कई उपाय भी किए जाते हैं। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार हींग द्वारा कई चमत्कारी टोटके हैं जिससे आपके जीवन की कई समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। आइए जानते हैं हींग के चमत्कारी टोटके....

कार्य की सफलता के लिए उपाय

किसी भी महत्वपूर्ण कार्य पर जाने से पहले हींग का यह उपाय आजमा सकते हैं। हींग से किए गए इस उपाय को करने से कार्य निर्विघ्न संपन्न होते हैं। जिस किसी कार्य को निर्विघ्न पूर्ण करने के लिए चुटकी भर हींग अपने ऊपर से वार कर उत्तर दिशा में फेंक दें। कार्य सफलता पूर्वक पूर्ण होंगे।

तांत्रिक के दुष्प्रभाव से बचने के लिए उपाय

हींग के पानी से कुल्ला करने से आप तांत्रिक के दुष्प्रभआव से बचे रहते हैं। खासकर यह उपाय आप होली या पूर्णिमा के दिन करें ज्यादा असरदायक होगा व इसके परिणाम भी काफी जल्दी देखने को मिलेंगे।

कर्ज मुक्ति के लिए करें ये उपाय

हींग के पानी से स्नान करें या एक डली हींग को पानी में डालकर उसे गला लें और फिर उस पानी से स्नान करने से कर्ज मुक्ति के रास्ते खुल जाएंगे। इसके अलावा आप लाल दाल का दान भी कर सकते हैं।

घर की नकारात्मक ऊर्जा के लिए करें ये उपाय

घर की नकारात्म ऊर्जा दूर करने के लिए 5 ग्राम हींग, 5 ग्राम कपूर तथा 5 ग्राम काली मिर्च को मिलाकर पाउडर बना लें और फिर उस चूर्ण की राई के दाने बराबर गोलियां बना लें। उसके बाद गोलियों को दो बराबर हिस्सों में बांद दें। गोलियों के एक हिस्से को सुबह और दूसरे हिस्से को शाम के समय घर में जलाएं। तीन दिन तक यह उपाय करने से घर को लगी बुरी नजर हट जाती है और नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं होता।