Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

सचिन और विराट को पछाड़ कर इस तरह धोनी निकले आगे, बने सबसे बड़े स्पोर्ट्स फिगर

27-07-2018






नई दिल्ली । भारत में क्रिकेट को कितना पसंद किया जाता है यह हम सभी जानते हैं । इसके साथ ही हमेशा से यह बहस का मुद्दा रहा है की वो कौन सा क्रिकेटर है जो हिन्दुस्तानियों के दिलों पर राज करता है । आपके मन में भी यह पढ़ते ही कोई नाम जरूर आया होगा । किसी ने सचिन का नाम सोचा होगा तो किसी को विराट याद आये होगें । लेकिन आपको जान कर हैरानी होगी जब हम आपको भारत के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर के बारे में बातयेंगे ।

मोदी के बाद है धोनी 
यूगव ने एक सर्वेक्षण भारत के सबसे प्रसिद्ध क्रिकेटर्स पर करवाया था । यूगोव के बारे में आपको बता दें यह सर्वेक्षण करवाने वाली एक एजेंसी है जो ऑनलाइन लगभग 4 मिलियन से अधिक लोगों के अपने ऑनलाइन समूह में विभिन्न तरह के चुनाव और सर्वेक्षण करवाता है । इस सर्वेक्षण के फाइनल रिपोर्ट्स में धोनी को सबसे ज्यादा 7.7 % वोट्स मिले हैं । यहां एक और बात जानने लायक है अगर इंडिया की ओवरऑल एडमायरेशन स्कोर की बात करें तो इस लिस्ट में स्पोर्ट्स ही नहीं बल्कि बाकी विभागों को भी शामिल किया जाए तो इसमें धोनी से ऊपर केवल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं । इसके अलावा इस लिस्ट में पीवी सिंधू का भी नाम है। हालांकि वह वुमेन लिस्ट में टॉप स्कोरर हैं।

विराट को मिला तीसरा स्थान 
दूसरे नंबर पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर हैं उन्हें 6.8 % वोट्स मिले हैं ।उनके बाद विराट कोहली हैं जिन्हे 4.8 फीसदी लोगों ने अपना सबसे पसंदीदा स्पोर्ट्स फिगर चुना है । विराट को एक बड़ी संख्या में भारत में लोग पसंद करते है । वो आज कई युवाओं के रोल मॉडल हैं । अनुष्का शर्मा के साथ हुई उनकी शादी के बाद उनके प्रशंसकों की संख्या में इजाफा हुआ है । फिर भी उनके पूर्व कप्तान धोनी ने विराट को बुरी तरह पछाड़ दिया है ।