Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

एशिया कप के शेड्यूल पर भड़के वीरेंद्र सहवाग, कहा - पाकिस्तान को होगा फायदा

27-07-2018






भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने हाल ही में घोषित एशिया कप के शेड्यूल पर नाराजगी जाहिर की है।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड में है। जहां दोनों दिग्गज टीमों के बीच एक अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी। इस सीरीज की समाप्ति 11 सितंबर को होगी। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप खेलने जाएगी। जहां एशिया की शीर्ष टीमों के बीच बादशाहत की जंग होगी। इस टूर्नामेंट में भारत औऱ पाकिस्तान के बीच भी मुकाबला खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान की टीम 19 सितंबर को आणने-सामने होगी। आईसीसी ने हाल ही में इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी किया है। लेकिन इस शेड्यूल से भारतीय क्रिकेटरों में खासा नाराजगी है। भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है।

क्या कहा वीरेंद्र सहवाग ने - 
सहवाग ने कहा कि मैं शेड्यूल को देखकर वास्तव में चौंक गया हूं। क्योंकि कोई भी देश है बैक टू बैक मैच नहीं खेलता है। इंग्लैंड में टी-20 मैचों के दौरान भी दो दिनों का अंतराल था और यहां पर तो वनडे मैच है वो भी दुबई के गर्म मौसम में और वो भी बिना किसी ब्रेक के। तो मुझे तो नहीं लगता है कि ये शेड्यूल सही है।

कम से कम 48 घंटे रिकवर चाहिए - वीरु
सहवाग ने आगे कहा कि यहां पर बैक टू बैक मैच नहीं होने चाहिए। इन दिनों एक खिलाड़ी को वनडे मैच खेलने के लिए कम से कम 48 घंटे रिकवरी के लिए चाहिए, क्योंकि आपको 3 से 5 घंटे तो फील्ड में बिताने होते हैं, जिसके बाद अगर दो घेटे बल्लेबाजी करनी पड़ी तो आपको 5-5 घंटे मैदान में खर्च करने होंगे। तो इससे रिकवर होने के लिए 24 से 48 घंटे लगते हैं।

दुबई में होती है काफी गर्मी- 
बताते चले कि जिस समय एशिया कप खेला जाएगा उस समय दुबई में काफी गर्मी होती है। ऐसे में भारतीय क्रिकेटरों का बैक-टू-बैक मैच खेलना काफी चुनौतीपूर्ण होगा। सहवाग ने आगे कहा कि जब भारतीय टीम सितंबर में दुबई में एशिया कप में खेलेंगे, तो वहां पर बहुत ज्यादा गर्मी होगी और इससे खिलाड़ियों में रिकवरी में बाधा होगी। पाकिस्तान से होने वाले मुकाबले के बारे में बात करते हुए सहवाग ने कहा कि हम जब भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हैं तो बहुत भावुक होते हैं। हम हमेशा ही चाहते हैं कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करें। लेकिन अगर भारतीय खिलाड़ी थके होंगे तो पाकिस्तान को निश्चित रूप से फायदा होगा।