Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

विराट कोहली ने अपने निजी जीवन को लेकर दिया यह बड़ा बयान

11-05-2018





नई दिल्ली,  भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि उन्होंने अपने निजी और पेशेवर जीवन के बीच अच्छा संतुलन बना रखा है. कोहली ने अपने निजी और पेशेवर जीवन के अलावा, पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ जीवन के नए सफर के बारे में चर्चा की.
कोहली ने आईएएनएस के साथ ई-मेल के जरिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद अपने निजी और पेशेवर जीवन में अच्छा संतुलन बना रखा है.
कोहली ने कहा, "जब मैं अपने परिवार के साथ रहता हूं, तो पूरी तरह से क्रिकेट से अलग रहता हूं. मैं अपने दोस्तों के साथ घूमता हूं, फिल्में देखता हूं. मुझे अपने पालतू कुत्ते के साथ समय बिताना अच्छा लगता है."
चार साल तक बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को डेट करने के बाद पिछले साल इटली में शादी के बंधन में बंधे कोहली का कहना है कि उनके निजी जीवन की लगातार सार्वजनिक स्तर पर होती रहने वाली चर्चा उन्हें कभी-कभी असहज कर देती है.
कोहली और अनुष्का ने पिछले साल दिसंबर में इटली में निजी समारोह में शादी की थी. प्रशंसक दोनों को "विरुष्का" कहकर बुलाते हैं.
कोहली ने कहा, "मेरे निजी जीवन की सार्वजनिक निगरानी जैसा किया जाना कभी-कभी मुझे असहज कर देती है. हालांकि, मैंने इससे तालमेल बैठाना सीख लिया है. सेलेब्रिटी का भी एक आम जीवन होता है और मुझे लगता है कि लोगों को हम जैसी सेलेब्रिटी को भी उनकी जिंदगी जीने देनी चाहिए."