Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

इंग्लैंड की भीषण गर्मी से परेशान है भारतीय क्रिकेट टीम, शिकायत करने के बाद बढ़ाया गया एसी

28-07-2018






इतनी गर्मी के बाद भी भारतीय टीम ने अभ्यास मैच में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है । बल्लेबाजों ने जहां अपने विकेट नहीं फेंके और क्रिच पर जम कर बल्लेबाजी की है । तो गेंदबाजों ने भी अपने गेंदों से कहर ढ़ा रखा है ।

नई दिल्ली । इंग्लैंड में बढ़ती गर्मी के कारण भारत के क्रिकेट खिलाड़ियों का वहां बुरा हाल है । टी20 सीरीज जीतने के बाद भारत को वनडे सीरीज में इंग्लैंड ने हरा दिया था । घर में इंग्लैंड की टीम भारतीय खिलाड़ियों पर होने वाले इस टेस्ट सीरीज में हावी रहने की पूरी कोशिश करेगी। वैसे भारत यहां टी-20 और वनडे सीरीज खेल चुकी है । लेकिन इसके साथ ही टेस्ट मैच में टीम को पहले से भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा।आपको बता दें इस सब के बीच इंग्लैंड में बढ़ती गर्मी से भारतीय खिलाड़िओं का बुरा हाल है । और जहां खिलाड़ी रुके हैं उस होटल में एयर कंडीशन की कमी थी जिसके वजह से खिलाड़ियों को रूम में भी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। इसके बाद खिलाड़ियों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद होटल प्रशासन ने रूम में एसी की संख्या बढ़ा दी है।

बिना जैकेट होगा टॉस 
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1 अगस्त से शुरू होकर 11 सितम्बर तक खेली जाएगी । इंग्लैंड मौजूदा समय में यूरोप की सबसे अधिक तापमान वाला देश है। इंग्लैंड इस वक्त भीषण गर्मी वाले दिनों से जूझ रहा है।और इसी भीषण गर्मी के वजह से ही एमसीसी ने पहले टेस्ट मैच से पहले लम्बे समय से चली आ रही अपनी एक परंपरा को बदल दिया है । क्रिकेट ग्राउंड पर कप्तान अब बिना जैकेट के भी टॉस के लिए आ सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब कोई कप्तान बिना जैकेट के ही टॉस के लिए मैदान पर आएगा। इसके पीछे की वजह इंग्लैंड की गर्मी है। इन दिनों इंग्लैंड का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस है। और जैकेट पहने हुए खिलाड़ी को अतिरिक्त गर्मी का सामना ना करना पड़े इसलिए ऐसे कदम उठाये गए हैं ।