Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

दीपिका-रणवीर की डेस्टिनेशन वेडिंग,इटली में इस जगह लेंगे सात फेरे?

28-07-2018






विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से प्रेरणा लेते हुए रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी इटली में ही शादी करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों इटली के लेक कोमो में शादी के बंधन में बंधेंगे.
खबरों के मुताबिक उनकी शादी इस साल नवंबर में होगी.

फिल्मफेयर ने सूत्र के हवाले से लिखा- रणवीर और दीपिका दोनों इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते थे. उन्होंने लेक कोमो को फाइनल किया है.

दिए इंटरव्यू में रणवीर ने शादी के बारे में कहा था- इन सब के बारे में मैं सोचता हूं. मैं जिंदगी और काम के बीच संतुलन रखने की कोशिश करता हूं. काम के साथ ये सब भी मेरे दिमाग में है.

फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, तारीख तय करने में सबसे ज्यादा समय लगा था. रणवीर और दीपिका सब परफेक्ट चाहते थे. 10 नवंबर दोनों के लिए सही है. रोका बहुत पहले हो चुका है.

परिवार उदयपुर में भी शादी करने की सोच रहा था, लेकिन ये हो नहीं पाया, लेकिन विराट-अनुष्का की तरह भारत में दो रिसेप्शन हो सकता है.

सूत्र ने आगे कहा- तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. महिलाओं ने वेडिंग शॉपिंग शुरू कर दी है. रणवीर शादी के लिए बहुत एक्साइटेड हैं.

दीपिका और रणवीर ने अपने रिश्ते को कभी ऑफिशियल नहीं किया, लेकिन अफवाहों की मानें तो दोनों साल 2013 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

दोनों ने साथ में गोलियों की रामसलीला: रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत साथ में की है.


सोशल मीडिया पर भी उनका प्यार देखते ही बनता है. एक-दूसरे की तस्वीरों पर वो कमेंट करते रहते हैं.