Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

29-07-2018




 
-अब पापा की फिल्म में दिखेंगी जाह्नवी 
मुंबई। 'धड़क' फिल्म में नवोदित अभिनेत्री जाह्नवी की परफॉर्मेंस लोगों को पसंद आई और अब हम लेकर आए हैं उनके अगले प्रॉजेक्ट की खबर, जो उनके होम प्रॉडक्शन से ही हो सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो जाह्नवी अपने पापा बोनी कपूर की अगली होम प्रॉडक्शन फिल्म में नजर आ सकती हैं। इस खबर को कन्फर्म करते हुए बोनी कपूर के करीबी एक सूत्र ने एक मुख्य अखबार को बताया है कि इस फिल्म में जाह्नवी का रोल उनकी पहली फिल्म 'धड़क' से काफी हटकर होगा, जो शायद काफी ग्लैमरस हो। उन्होंने कहा कि बोनी अपनी फैमिली पर पानी की तरह पैसे बहाने वालों में से हैं, इसलिए जाह्नवी की होम प्रॉडक्शन फिल्म उतनी ही शानदार हो सकती है जितना कि उनकी मां की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' थी। चूकिं जाह्नवी की मां श्रीदेवी बॉलिवुड की शानदार अदाकाराओं में से एक मानी जाती हैं, इसलिए जाह्नवी और श्रीदेवी के बीच तुलना सहज है। मां-बेटी की इस तुलना को लेकर जब बोनी कपूर ने पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, 'हमें पता है कि जाह्नवी की तुलना उनकी मां से होगी। श्री को भी ये बातें पता थीं और इससे वह परेशान भी थीं। उन्होंने ऐसी तुलनाओं से बचने के लिए जाह्नवी को पहले से ही तैयार कर रखा है।'  दिवंगत ऐक्ट्रेस श्रीदेवी और फिल्ममेकर बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर ने फाइनली बॉलिवुड में डेब्यू कर ही लिया है। जाह्नवी की पहली फिल्म 'धड़क' हाल ही में रिलीज़ हुई है, जिसमें उनके ऑपोज़िट ईशान खट्टर हैं। इस जोडी को दर्शकों का काफी प्यार भी मिल रहा है।