Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

विराट के पास शीर्ष पर आने का अच्छा अवसर

29-07-2018




 
एजबेस्टन । टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास एक अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक बनने का अच्छा अवसर है। एकदिवसीय और टी-20 सीरीज में विराट ने शानदार बल्लेबाजी की थी और यही लय कायम रही तो उनको रोक पाना मेजबान गेंदबाजों के लिए आसान नहीं होगा। मौजूदा टेस्ट रैंकिंग 903 अंको के साथ विराट दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। वह अंकों के मामले में किसी भी भारतीय खिलाड़ी से आगे हैं। वहीं गेंद से छेड़खानी मामले में एक साल के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से प्रतिबंधित स्टीव स्मिथ 929 अंकों के साथ पहले पायदारपर मौजूद हैं। ऐसे में  इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में विराट के पास अच्छा स्मिथ को पीछे छोड़कर नंबर एक पर आने का सुनहरा अवसर है।