Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

अज़हरूद्दीन ने दी इमरान को नसीहत, सत्ता में भी कड़े फैसले लेने होंगे

29-07-2018




 
हैदराबाद। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अज़हरूद्दीन ने पाकिस्तान के 'वज़ीर ए आज़म' बनने जा रहे इमरान खान को क्रिकेट मैदान की तरह ही सत्ता में भी कड़े फैसले लेने की नसीहत दे डाली है। इमरान के साथ लंबे समय तक खेले अजहर ने उन्हें सलाह देते हुए कहा कि उन्हें मुश्किल हालात में कड़े फैसले लेने होंगे। अपने जमाने में इमरान की गेंदो का सामना करने वाले टीम इंडिया के इस स्टाइलिश क्रिकेटर ने कहा, 'पाकिस्तानी कप्तान के लिए सत्ता का ये रास्ता फूलों से सज़ा नहीं होगा, जहां पर उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।'  अज़हर बोले, 'जिस तरह के सकारात्मक, बोल्ड और व्यक्तिगत फैसले इमरान ने क्रिकेट के मैदान पर लिए कुछ उसी तरह के फैसले उन्हें अपने मुल्क के लिए भी लेने होंगे।' साथ ही कहा कि उन्होंने अभी तक इमरान को बधाई नहीं दी है और वो बहुत खुश हैं कि एक क्रिकेटर किसी देश का प्रधानमंत्री बनने जा रहा है।
इसके साथ ही अज़हर ने कहा, 'अभी के लिए हम सिर्फ देख और इंतज़ार कर सकते हैं कि क्या होता है, किसी देश का नेतृत्व करना और क्रिकेट टीम का नेतृत्व दो अलग-अलग चीज़ें होती हैं। तो हम देखते हैं कि वो क्या करते हैं।' भारत-पाकिस्तान रिश्तों के संबंध पर अजहर ने कहा कि 'इमरान को ये तय करना होगा कि दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच बैर खत्म हो जाए। सबसे पहले तो उनके मुल्क में ही बहुत सी परेशानी है। पहले उन्हें उसे ठीक करना होगा जिसके बाद वो बाकी चीज़ों को ठीक कर सकता है।.' भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत के मुद्दे पर अज़हर ने कहा, 'जब दोनों देशों के बीच इतना अधिक बैर और तनाव है तो बातचीत करना आसान नहीं रहेगा। पहले पाकिस्तान की ओर से इस तरह की चीज़ें रूकें उसके बाद भारत आगे आकर बात करेगा। उन्हें बहुत सी स्थिती सुधारनी होंगी।'