Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

भारत के खिलाफ 1000वां टेस्ट खेलने उतरेगा इंग्लैंड, जानें किस टीम ने खेलें हैं कितने मैच

30-07-2018






इंग्लैंड और भारत के बीच एक अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। पहला टेस्ट मैच एक से चार अगस्त तक बर्मिघम में खेला जाएगा।

नई दिल्ली। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 1 अगस्त से शुरू होनी है, इस मैच में मैदान पर उतरते ही इंग्लैंड की टीम टेस्ट मैचों में बड़ा इतिहास रचेगी। इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ अपना 1000वां टेस्ट मैच खेलेगी । भारत और इंग्लैंड के बीच हुई T20 सीरीज भारत के नाम 2-1 से रही थी। इसके बाद ODI सीरीज इंग्लैंड के नाम 2-1 से रही थी। भारत और इंग्लैंड के बीच अब 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है।


इंग्लैंड खेलेगी अपना 1000वां टेस्ट 
इंग्लैंड की टीम ने 999 टेस्ट मैच खेलें हैं और वह इस मामले में सभी देशों से काफी आगे है। इंग्लैंड की टीम ने इतने टेस्ट मैचों में 357 जीते हैं, 297 में उसे हार मिली है और 345 मैच ड्रा रहे हैं। वह 1000 टेस्ट मैच खेलने वाली पहली टेस्ट टीम बनेगी। इंग्लैंड की टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच 15 से 19 मार्च के बीच 1877 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। यह मैच मेलबोर्न स्टेडियम में खेला गया था जिसमे इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था।


भारत सहित इन देशों ने खेले हैं इतने टेस्ट 
इंग्लैंड के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया की टीम ने खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 812 टेस्ट, वेस्ट इंडीज ने 535 टेस्ट, भारत ने 522, साउथ अफ्रीका ने 427, न्यूजीलैंड ने 426, पाकिस्तान ने 415, श्रीलंका ने 274, बांग्लादेश की टीम ने 108 और जिम्बाब्वे ने 105 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके अलावा आयरलैंड और अफगानिस्तान ने 1-1 टेस्ट मैच खेला है।

 à¤­à¤¾à¤°à¤¤ का टेस्ट में प्रदर्शन 
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 1932 में खेला था। भारतीय टीम ने अबतक 522 टेस्ट मैच खेल लिए हैं जिसमे 145 उसने जीते हैं और 160 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने 216 मैच ड्रा खेले हैं और एक मैच ड्रा खेला है। भारत इस समय टेस्ट की नंबर 1 टीम है वहीं इंग्लैंड पांचवें स्थान पर है। इंग्लैंड में भारत ने 2007 में आखिरी बार टेस्ट सीरीज जीती थी।