Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

इमरान खान के शपथ ग्रहण में गावस्कर, सचिन और कपिल होंगे मुख्य मेहमान- पूर्व रॉ चीफ

30-07-2018






115 सीट पाकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरे पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान अपने शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय क्रिकेटरो को बुला सकते हैं।

नई दिल्ली । पाकिस्तान चुनाव में एक बड़ी जीत हासिल करने के बाद पूरी उम्मीद है पकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री इमरान खान ही बनेंगे। 115 सीट पाकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरे पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान अपने शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय क्रिकेटरो को बुला सकते हैं। इसमें कपिल देव, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ का नाम प्रमुखता से आ रहा है।भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) ने यह जानकारी दी है।


इमरान बुला सकते हैं भारतीय क्रिकेटर्स को 
RAW के पूर्व चीफ एएस दुलत का मानना है कि अगर इमरान का शपथ ग्रहण समारोह होता है तो वे भारत से सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और कपिल देव जैसे पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों को निमंत्रण दे सकते हैं। ये सभी क्रिकेटर इमरान के दोस्तों में शामिल हैं। हालांकि इस शपथ समारोह के लिए किसी नेता को आमंत्रण मिलेगा, ऐसा संभव नहीं दिख रहा । दुलत ने साथ ही कहा कि इमरान को भारत के लिहाज से शक की नजरों से नहीं देखना चाहिए। दुलत ने कहा, 'अगर आप प्रेस को देखें हम इमरान को लेकर काफी असमंजस में हैं लेकिन मैं मानता हूं कि इमरान शानदार प्रधानमंत्री साबित होंगे।'


किसी खिलाड़ी को देश का प्रधानमंत्री बनते देखना सामन्य नहीं 
दुलत ने आगे कहा, 'यह आमतौर पर नहीं होता कि आप किसी क्रिकेटर को प्रधानमंत्री बनते देखते हैं। यह एक कप्तान की सरकार होगी। एक और खास बात ये है कि इमरान पर लोगों का भरोसा है और यहां तक कि उनके विरोधी भी मानते हैं कि ये आदमी ईमानदार है। इससे ज्यादा आप पाकिस्तान में क्या चाहते हैं?' उल्लेखनीय है कि इमरान अगर पाकिस्तान के पीएम बनते हैं तो वह इस कुर्सी पर बैठने वाले पहले स्पोर्ट्स मैन (खिलाड़ी) होंगे, जबकि देश के सर्वोच्च पद पर आसीन होने वाले वह तीसरे खिलाड़ी होंगे। उनसे पहले पूर्व फुटबॉलर जॉर्ज वी लाइबेरिया और पूर्व बॉक्सर इदी अमीन युगांडा के राष्ट्रपति बन चुके हैं।