Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

बिग बॉस 12 के लिए सलमान ने लिया कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का नाम!

20-08-2018






जल्द ही टीवी का चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस दस्तक देने वाला है। आजकल सलमान खान इसकी तैयारियों में व्यस्त चल रहे हैं।

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'रेस 3' की सफलता के बाद सलमान खान अब अपने अपकमिंग फिल्मस की तैयारियों में बीजि हैं। साथ ही वह टीवी के चर्चित सीरियल 'बिग बॉस 12' की शूटिंग में भी व्यस्त चल रहे हैं। इसी दौरान कलर्स टीवी ने बिग बॉस से जुड़ा एक वीडियो साझा किया है 'बिग बॉस' प्रोमो से जुड़ी तैयारीयों को दिखाया गया है। इसमें सलमान कहीं-कहीं अपने डायलॉग्स भूलते हुए नजर आए तो कहीं बढ़िया तरीके से डायलॉग्स बोलते नजर आ रहे हैं।

रैपिड फायर राउंड खेलते नजर आए सलमान

जारी किए गए इस वीडियो में सलमान खान एक रैपिड फायर राउंड खेलते हुए नजर आ रहे हैं सलमान से पूछा गया कि आपके मुताबिक सबसे फनी जोड़ी कौन सी है ? तो सलमान ने जवाब दिया – कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी। जाहिर है ये सुनने के बाद दोनों ही कॉमेडियन काफी खुश होंगे।

 
पावर कपल के रुप में लिया इस जोड़ी का नाम
रैपिड फायर राउंड के दौरान सलमान से पूछा जाता है कि पावर कपल के रुप में वो किसे देखते हैं तो उन्होंने इस दौरान अपने करीबी दोस्त शाहरुख खान और गौरी खान का नाम लिया। साथ ही पंसदीदा 'बिग बॉस' जोड़ी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने अपना और संजय दत्त का नाम लिया।

पहले भी कर चुके हैं साथ में होस्ट 
दरअसल सलमान और संजय ने 'बिग बॉस' का सीजन 5 होस्ट किया था। इस बारे में सलमान ने कहा कि 'मुझे नहीं लगता कि हमारी जोड़ी को कोई मैच कर सकता है।'

हाल ही में जारी हुए हैं दो प्रोमो 
बताते चलें कि इस शो के पहले ही दो प्रोमो जारी किए जा चुके हैं। पहले प्रोमो में वो जहां प्रोफेसर तो वहीं दूसरे प्रोमो में वो नरेटर की भूमिका में नजर आए थें। 21 कंटेस्टेंट्स के साथ 'बिग बॉस 12' अगले महीने 16 सितंबर से दस्तक देने वाला है।