Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

नॉटिंघम टेस्ट: भारत की जीत है पक्की, 524 टेस्ट मैचों का इतिहास दे रहा है गवाही

20-08-2018





हार्दिक पांड्या की अगुआई में इंग्लैंड को 161 रनों पर ही ढेर कर 168 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी खेलने उतरी थी।

नई दिल्ली। भारत ने यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के ऊपर अपना शिकंजा कस लिया। भारत इस मैच में ऐसी स्थिति में पहुंच चूका है जहां से उसे अपने टेस्ट करियर इतिहास में केवल एक ही हार मिली है। तो यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत की इस मैच में जीत पक्की है। भारत ने मैच के दूसरे दिन रविवार का अंत अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 124 रनों के साथ किया। भारत के पास पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड के ऊपर 292 रनों की बढ़त है। भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए थे और फिर मैच के दूसरे दिन दूसरे सत्र में ही पांच विकेट लेने वाले हार्दिक पांड्या की अगुआई में इंग्लैंड को 161 रनों पर ही ढेर कर 168 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी खेलने उतरी थी। स्टम्प्स तक चेतेश्वर पुजारा 33 और कप्तान विराट कोहली आठ बनाकर खेल रहे हैं।


क्यों है भारत की जीत पक्की- 
भारत ने टेस्ट इतिहास में जब भी पहली इनिंग में 100 रनों के ऊपर बढ़त ली है तब उसने केवल एक ही मैच हारा है। यह मैच भारत ने 2015 में श्रीलंका के खिलाफ गॉल मैदान पर गंवाया था। उस मैच में भारत ने पहली इनिंग में 192 रनों की लीड ले ली थी। इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में भारत के पास पहली इनिंग में 168 रनों की लीड थी। 524 मैचों में केवल एक बार ऐसा हुआ है यानी इसके दोबारा होने का प्रतिशत केवल 0.19083% है।


भारत की दूसरी पारी- 
दूसरी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम को शिखर धवन (44) और लोकेश राहुल (36) की सलामी जोड़ी ने एक बार फिर मजबूत शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की। बेन स्टोक्स ने राहुल को बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया। धवन ने इसके बाद पुजारा के साथ मिलकर टीम का स्कोर 111 तक पहुंचा दिया। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज अपने अर्धशतक से सिर्फ छह रन दूर था तभी लेग स्पिनर आदिल राशिद की गेंद उनके बल्ले को छूकर विकेटकीपर जॉनी बेयर्सटो के पास चली गई और धवन को पवेलियन लौटना पड़ा। धवन ने अपनी पारी में 63 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए। इसके बाद पुजारा और कोहली ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों ने अभी तक मिलकर 13 रन जोड़े हैं। पुजारा ने अभी तक 67 गेंदें खेली हैं जिनमें से पांच पर चौके मारे हैं।


सस्ते में निपटी इंग्लिश टीम- 
इससे पहले, पांड्या ने इंग्लिश बल्लेबाजों को भारत के पहली पारी के स्कोर के आस-पास तक भी नहीं जाने दिया। एक बार जब पांड्या ने सफलता का स्वाद चखा तो वह लगातार विकेट पर विकेट लेते गए। पांड्या का यह प्रदर्शन टेस्ट में उनका अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला। इंग्लैंड ने पहली इनिंग में केवल 161 रन बनाए थे।


भारत की पहली पारी-
भारत ने पहली पारी में विराट के 97 और रहाणे के 81 रनों की बदौलत 10 विकेट के नुक्सान पर 329 रन बनाए थे। जेम्स एंडरसन, क्रिस वोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3-3 विकेट झटके। इसके अलावा आदिल रशीद ने विराट का कीमती विकेट निकाला।