Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

प्रिटी जिंटा की टीम पर जीत के बाद रैना के नाम पर दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

21-05-2018




रैना ने 48 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 61 रन बनाए. रैना ने अपनी पारी की 45 वीं गेंद पर अर्धशतक पूरा किया.

सुरेश रैना की नाबाद 61 रनों की पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के आखिरी लीग मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से हरा दिया. पंजाब के 154 रनों के लक्ष्य को चेन्नई ने 20 वें ओवर की पहली गेंद पर हासिल कर लिया.

लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने दूसरे ही ओवर में फॉर्म में चल रहे अंबाटी रायडू का विकेट गंवा दिया. मुश्किल हालात में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे सुरेश रैना ने सधे हुए अंदाज में खेलते हुए अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई.

रैना ने 48 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 61 रन बनाए. रैना ने अपनी पारी की 45वीं गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. यह उनके टी 20 करियर का सबसे धीमा अर्धशतक है. इसके पूर्व रैना ने आईपीएल 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 44 गेंदों पर 50 रन पूरे किए थे.