Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

पैसों से जुड़ी समस्याओं के समाधन के लिए करें कौड़ी के उपाय

21-05-2018




 

ज्योतिष शास्त्र में अनेक चीजों का प्रयोग किया जाता है। ऐसी ही एक चीज है कौड़ी। यह समुद्र से निकलती हैं और सजावट के काम भी आती है। मगर, क्या आपको पता है कि धन प्राप्ति के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।

धर्म ग्रंथों के अनुसार, लक्ष्मी समुद्र से उत्पन्न हुई हैं और कौड़ी भी समुद्र से ही निकलती है। इसलिए कौड़ी में धन को आकर्षित करने का स्वभाविक गुण होता है। इसके अलावा तंत्र शास्त्र में कौड़ियों को मां लक्ष्मी से जुड़ा माना गया है। कौड़ी के इन उपायों से कोई भी व्यक्ति पैसों की कमी को दूर कर सकता है और घर में सुख समृद्धि हासिल कर सकता है।

किसी भी शुक्रवार के दिन या शुभ मुहूर्त में पीली कौड़ी खरीदकर लाएं। शाम को मां लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने इन कौड़ियों को रखकर पूरी विधि-विधान से पूजा करें। साथ ही कौड़ियों को भी धूप-बत्ती दिखाएं। पूजा के बाद कौड़ियां को बराबर मात्रा में बांट लें।

अब दो साफ लाल कपड़े में अलग-अलग इन्हें बांधकर इनकी दो पोटली बनाएं। एक को अपनी तिजोरी में रखें और दूसरे को अपने पर्स में रख लें। यह वो उपाय है जो मनुष्य की किस्मत खोलता है। इस उपाय को अगर आप दिवाली की लक्ष्मी पूजा में करते हैं तो यह और भी अधिक फलदायी होगा। दिवाली पर लक्ष्मी पूजन में कौड़ी का उपयोग दरिद्रता दूर करता है, साथ ही व्यक्ति को अपार धन मिलता है।

इसके अलावा दिवाली की रात्रि में पूरे घर में दीये जलाने के बाद एक दीये में एक कौड़ी रखकर चौराहे पर रख आएं। रखते हुए मां लक्ष्मी से अपनी विपन्नता दूर करने की प्रार्थना अवश्य करें। इससे भी आपकी धन संबंधी समस्याएं दूर होंगी और रुके हुए काम बनने लगेंगे, व्यापार आदि में लाभ होगा।

यदि प्रमोशन नहीं हो रहा है तो 11 कौड़ियां लेकर किसी लक्ष्मी मंदिर में अर्पित कर दें। आपके प्रमोशन का रास्ते खुल सकते हैं। वहीं, इंटरव्यू पर जाने से पहले 7 कौड़ियों की पूजा करें और एक लाल कपड़े में बांधकर अपने साथ ले जाएं। इससे सफलता मिल सकती है।

नया घर बनवाते समय उसकी नींव में 21 कौड़ियां डाल दें। ऐसा करने से नए घर में हमेशा सुख-शांति व खुशहाली बनी रहेगी। यदि व्यवसाय में लाभ नहीं मिल रहा हो, तो गल्ले में 7 कौड़ियां रखें और सुबह-शाम इनकी पूजा करें। इससे फायदा होगा।