Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

"कसौटी जिंदगी की" के प्रमोशन के लिए शाहरुख ने लिए 8 करोड़ रुपये!

28-08-2018




 

एकता कपूर अपना लोकप्रिय शो 'कसौटी जिंदगी की' टीवी पर दोबारा ला रही हैं और इसके प्रमोशन में वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। हाल ही में बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान भी इसके प्रमोशन से जुड़े हैं। शाहरुख और एकता का एक विडियो भी सामने आ चुका है जिसे देखकर फैन्स शो को लेकर खासे एक्साइटेड हैं। इस विडियो के लिए शाहरुख खान की फीस जानकर आप हैरान रह जाएंगे। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शो के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान ने 8 करोड़ रुपये लिए हैं। शुरुआत में प्रमोशन के लिए शाहरुख को सिर्फ एक विडियो शूट करना था लेकिन बाद में उन्होंने 3 अन्य विडियो शूट किए। खबर है कि एकता कपूर के साथ विडियो शूट करने के लिए शाहरुख ने 5 करोड़ रुपये फीस ली है और अन्य तीन विडियो के लिए 1-1 करोड़ रुपये लिए हैं। 

बता दें कि शुरुआत के कुछ एपिसोड्स में शाहरुख खान कहानी के सूत्रधार होंगे। 'कसौटी जिंदगी की' ने कई सालों तक दर्शकों को टीवी पर एंटरटेन किया था और एकता कपूर के लिए अलग फैनबेस तैयार किया। नए शो में लीड किरदार प्रेरणा की भूमिका में ऐक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस नजर आने वाली हैं।