Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

शाहरुख और अजय देवगन से आगे निकले अक्षय, 100 करोड़ कमाने वाली 9 फिल्में दीं

30-08-2018




अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' ने बॉक्सऑफिस पर एक और रिकॉर्ड बना लिया है। फिल्म ने रिलीज के 13वें दिन 1.85 करोड़ की कमाई के साथ 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली। फर्स्ट डे ही फिल्म ने 25 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया था। 'गोल्ड' अक्षय की 9वीं फिल्म है, जिसे 100 करोड़ क्लब में एंट्री मिली है। अक्षय से आगे अब सिर्फ सलमान खान ही हैं, जिनकी 13 फिल्में इस क्लब में जगह बनाने में कामयाब रही हैं।

अक्षय, शाहरुख और अजय देवगन में कड़ी टक्कर: 100 करोड़ क्लब की बात करें तो अब अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन में कड़ी टक्कर होने वाली है। अजय देवगन की अब तक 8 फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं, वहीं शाहरुख भी 7 फिल्मों के साथ इस क्लब में हैं। हालांकि साल के आखिर में तीनों की धांसू फिल्में रिलीज होने वाली हैं। अक्षय की फिल्म '2.0' जहां 29 नवंबर को रिलीज होगी, वहीं अजय देवगन की 'टोटल धमाल' 7 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसके अलावा शाहरुख खान की 'जीरो' 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में लगेगी। खास बात ये है कि तीनों ही स्टार्स की ये बड़ी फिल्में न सिर्फ 100 करोड़ क्लब बल्कि 200 करोड़ से भी ज्यादा कमाई का माद्दा रखती हैं।


100 करोड़ क्लब में 13 फिल्मों के साथ मेंटेन है सलमान का स्टारडम: वहीं सलमान 100 करोड़ क्लब की लिस्ट में अब भी टॉप पर हैं। अब तक उनकी 13 फिल्में इस क्लब में शामिल हो चुकी हैं। 2019 में ईद के दौरान उनकी अपकमिंग फिल्म 'भारत' रिलीज होगी, जिसकी सफलता को लेकर ट्रेड एनालिस्ट अभी से प्रिडक्शन करने लगे हैं।

100 करोड़ क्लब में शामिल अक्षय की फिल्में:

 

 

फिल्म कमाई (करोड़ रुपए)
टॉयलेट एक प्रेमकथा 134.25
राउड़ी राठौड़ 133
एयरलिफ्ट 129
रुस्तम 128
जॉली एलएलबी 117
हाउसफुल 2 116
हॉलिडे 113
हाउसफुल 3 109
गोल्ड 100 (रनिंग)