Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

अंकज्योतिष 30 अगस्त 2018 : अंक 06 वाले जातकों के आज नौकरी में पदोन्नती के योग बन रहे हैं।

29-08-2018





अंक 01- नए लोगों से मेल-जोल के मौके आएंगे, अतः अपने हितों को साधनें की कोशिश करें। संबंधों में गरीमा को ध्यान में रखते हुए अपनी सोच को लागु करने का प्रयास न करें।
अनुकूलता के लिए- श्रीकृष्ण मंदिर में तुलसाजी की माला अर्पित करें।

अंक 02- दांपत्य में तटस्थ रहना फायदेमंद रहेगा। सामाजिक क्षेत्र में बढ़े वर्चस्व को भुनाने की कोशिश में सफल रहेंगे। धार्मिक कार्यों में व्यवधान आने से मन विचलित रहेगा।
अनुकूलता के लिए- हनुमान चालिसा का विधिवत पाठ करें।

अंक 03- परिवार में अपने विचारों को रखते समय छोटे-बड़े की मर्यादाओं को ध्यान में रखना होगा। कार्यालय में किए गए हंसी मजाक से सबके बीच अपमानित होना पड़ सकता है।
अनुकूलता के लिए- सर्वप्रथम देवालय में दर्शन कर कार्य शुरू करें।

अंक 04- युवावर्ग को नौकरी में मिले मौके भुनाना लाभदायक रहेगा। कार्यालय से संबंधित मुकदमेबाजी में परेशान होना पड़ सकता है। युवावर्ग को अति आत्मविश्वास से बचना होगा। 
अनुकूलता के लिए- अंधशाला में जरूरत की सामग्री दान में दें।

अंक 05- अगर मन में निर्णय लेने के प्रति जरा सा भी संशय हो तब उसे कुछ दिनों के लिए टालने का प्रयास करें। कला के क्षेत्र में मन इच्छित काम न होने से मन खिन्न रहेगा।
अनुकूलता के लिए- कन्याओं को यथाशक्ति भोजन कराएं।

अंक 06- पहले से चल रहे कर्ज को बढ़ाने के बजाए काम काज के तौर तरिकों में परिवर्तन करने का प्रयास करें। नौकरी में अल्प समय के लिए परिवर्तन के योग बनते है।
अनुकूलता के लिए- गाय को हरी घास खिलाएं।

अंक 07- जनपक्ष का रूख समझने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वाहन चलाने में नियमों की अनदेखी से बचें। प्रिय वस्तु घुमने के भय से पुरे समय परेशान रहेंगे।
अनुकूलता के लिए- देवी मंदिर में सुखे मेवे चढ़ाएं।

अंक 08- नई योजनाओं में किए गए निवेश के बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे। कार्यालय में किसी नई योजना में की गई मेहनत से अपनी पद प्रतिष्ठा में खासा ईजाफा होगा।
अनुकूलता के लिए- बच्चों में मिठाई का वितरण करें।

अंक 09- नए व्यक्तियों से मेल-जोल बढ़ाने की कोशिश सफल होगी व धनार्जन की स्थितियां बनने लगेंगी। वरिष्ठजनों के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है। अतः बचकर रहें।
अनुकूलता के लिए- हनुमानजी के पैरों में थोड़ा सा सिंदुर लगाएं।