Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

एशिया कप के लिए टीम चुनते समय चयनकर्ताओं को करनी पड़ेगी माथापच्ची

01-09-2018





कई सारे खिलाड़ी टीम में चुने जाने के मजबूत दावेदार हैं

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान शनिवार को होना है। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की अगुवाई में टीम का चयन किया जाएगा। हालांकि इसके लिए चयनकर्ताओं को काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है। इसकी वजह है कई खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन और सीनियर खिलाड़ियों की थकान।

इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में कप्तान विराट कोहली चोटिल हो गए थे। उन्हें पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी थी। वो काफी समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और भारत को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के बेहद अहम दौरा भी करना है। ऐसे में उनको लेकर कोई खतरा मोल नहीं लिया जा सकता है। इसलिए शायद उनको एशिया कप के लिए आराम दे दिया जाए। अगर ऐसा हुआ तो रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

ओपनिंग जोड़ी की अगर बात की जाए तो धवन और रोहित शर्मा टीम के नियमित ओपनर हैं लेकिन युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल लगातार रन बनाकर इनको कड़ी टक्कर दे रहे हैं। मयंक अग्रवाल घरेलू क्रिकेट में 2500 से ज्यादा रन बना चुके हैं और चयनकर्ता उनके बेहतरीन प्रदर्शन को नजरंदाज नहीं कर सकते हैं। उनके लिए भी काफी माथापच्ची होने की उम्मीद है। वहीं यो-यो टेस्ट पास करने के बाद 4 टीमों के बीच हुई क्वाडरैंगुलर सीरीज में अंबाती रायडू ने भी कुछ अच्छी पारियां खेल अपनी दावेदारी पेश की है। इसके अलावा मनीष पांडेय ने भी 4 मैचों में 306 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की है। वहीं श्रेयस अय्यर भी टीम में शामिल किए जाने के मजबूत दावेदार हैं।

मध्यक्रम की बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपिंग में भी दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को लेकर काफी विचार विमर्श हो सकता है। पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छी स्किल दिखाई है। अब देखना है कि कार्तिक को उनके अनुभव का फायदा मिलता है या नहीं। गेंदबाजी में भारतीय टीम के लिए अच्छी बात ये है कि भुवनेश्वर कुमार पूरी तरह से फिट हो गए हैं और इंडिया ए के लिए 3 विकेट लेकर अपनी लय भी प्राप्त कर ली है।