Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

Asia Cup 2018: पांच रिकॉर्ड जिन पर रहेगी भारतीय खिलाड़ियों की नजर

01-09-2018





विराट कोहली और एमएस धोनी बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड

15 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत होने वाली है। इस बार एशिया कप कुछ खास है क्योंकि इस बार एशिया की 6 क्रिकेट टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान के अलावा छठी टीम एशियन क्रिकेट काउंसिल क्वालिफायर टूर्नामेंट की विजेता टीम होगी।

2018 एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात में दो जगहों पर होगा। इनमें दुबई में दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम और अबू धाबी में शेख जायद स्टेडियम में एशिया कप के मुकाबले खेले जाएंगे। इस बार एशिया कप के मैच 50 ओवर के प्रारूप में खेले जाएंगे। हालांकि इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी कुछ रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं।

आइए एक नजर डालते हैं उन पांच संभावित रिकॉर्ड पर:

#1 युजवेंद्र चहल – 50 विकेट
युजवेंद्र चहल भारतीय सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। हाल के प्रदर्शनों के चलते युजवेंद्र चहल भारत की गेंदबाजी आक्रमण की अहम हिस्सा बन चुके हैं। अब चहल एक नए रिकॉर्ड को अपने नाम करने की ओर बढ़ चुके हैं। चहल अगर एशिया कप में पांच विकेट हासिल करते हैं तो वह वनडे में अपने 50 विकेट पूरा कर लेंगे। वहीं अगर चहल एशिया कप में अपने 50 विकेट पूरे करते हैं तो वो ऐसा करने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाजों में से एक भी बन सकते हैं।

भुवनेश्वर कुमार- 100 विकेट

भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी की जान हैं। भुवी अपने वनडे करियर के 100 विकेट पूरा करने से सिर्फ 10 विकेट ही दूर हैं। अगर एशिया कप में भुवनेश्वर 10 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे। इसके साथ ही 100 वनडे विकेट हासिल करने वाले भुवी 19वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।

कुलदीप यादव- 50 विकेट

सीमित ओवरों के खेल में कुलदीप यादव शानदार गेंदबाज के तौर पर उभरकर आए हैं। अब यह चाइनामैन बॉलर वनडे में 50 विकेट पूरा करने के करीब पहुंच चुका है। एशिया कप में दो विकेट लेने के साथ ही कुलदीप यादव 50 विकेट अपने नाम कर लेगें और साथ ही अजीत अगरकर के बाद ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।

4 विराट कोहली- 10,000 रन
भारतीय टीम की रन मशीन विराट कोहली का बल्ला भी रन बरसा रहा है और ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी नए रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहे हैं। विराट कोहली वनडे में 10,000 रन पूरा करने से कुछ ही दूरी पर हैं। विराट को इसके लिए 221 रन चाहिए और एशिया कप में वह इसे हासिल भी कर सकते हैं। एशिया कप में 10,000 वनडे रन पूरा करने के साथ ही विराट कोहली क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 10,000 वनडे रन का आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इसके अलावा कोहली एमएस धोनी के बाद दूसरे ऐसे बल्लेबाज होंगे जिन्होंने 10,000 एकदिवसीय रन 50 की ज्यादा की औसत से बनाये हों।

5 एमएस धोनी- भारत के लिए 10,000 रन
एमएस धोनी ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 एकदिवसीय रन बनाए हैं। फिलहाल धोनी के नाम 10046 वनडे रन दर्ज हैं। हालांकि धोनी ने भारत की तरफ से 9872 और एशिया एकादश की तरफ से 174 रन बनाए हैं। यह 174 रन धोनी ने एशिया एकादश की तरफ से साल 2007 में अफ्रीका एकादश के खिलाफ खेलते हुए बनाये थे। ऐसे में भारत की तरफ से 10,000 रन स्कोर करने के लिए धोनी को 128 रनों की ओर जरूरत है। एशिया कप में धोनी 128 रन बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित कर सकेंगे।