Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

टी-20 में टीम इंडिया की बादशाहत बरकरार, लगातार 10 सीरीज से है अपराजेय, विदेश में भी बजा डंका

26-11-2018





वनडे और टेस्‍ट से उलट टी-20 विदेशों में भी भारत का सिक्‍का जमा हुआ है।

नई दिल्‍ली : आस्‍ट्रेलिया के साथ 3 टी-20 सीरीज को बराबरी करते ही भारत ने पिछले लंबे समय से चले आ रहे अपने अपराजेय क्रम को बरकरार रखा है। वह पिछने 10 सीरीज से कोई भी शृंखला हारी नहीं है। भारत ने पिछले खेले गए 10 सीरीज में से 8 में जीत हासिल की है तो वहीं 2 को ड्रॉ कराया है। इतना ही नहीं, वनडे और टेस्‍ट से उलट टी-20 विदेशों में भी भारत का सिक्‍का जमा हुआ है। विदेश में खेली गई यह लगातार छठी सीरीज है, जिसमें टीम इंडिया अपराजेय है।

टॉस हार कर भारत क्षेत्ररक्षण करने उतरा
तीसरे टी-20 मैच में भारत को टॉस हार गया और उसे पहले क्षेत्ररक्षण के लिए उतरना पड़ा। आस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर भारत को 165 रनों का लक्ष्य दिया। इसके बाद कप्‍तान कोहली की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने छह विकेट शेष रहते लक्ष्‍य हासिल कर लिया।

विराट की शानदार बल्‍लेबाजी की बदौलत मिली जीत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान टीम को 165 रनों का लक्ष्य दिया। इस जीत के साथ भारत की लगातार टी-20 सीरीज की जीत बरकरार है। बता दें कि आस्‍ट्रेलिया के पास चार साल बाद अपने देश में भारत को टी-20 सीरीज में मात देने का मौका था, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने ऐसा होने नहीं दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। इसके बाद स्टार्क की गेंद पर धवन (41) एलबीडब्लू हो गए। अगले ही ओवर में एडम जाम्पा ने रोहित शर्मा को बोल्ड मार दिया। इसके बाद लोकेश राहुल और कप्तान कोहली ने स्कोर को आगे बढ़ाया, लेकिन मैक्सवेल की गेंद पर राहुल नाथन कूल्टर-नील को कैच थमा कर चलते बने। वहीं अगले ही ओवर की पहली गेंद में ऋषभ पंत भी बिना खाता खोले आउट हो गए। मुश्किल वक्‍त में पहले टी-20 में शानदार बल्‍लेबाजी करने वाले दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर कप्तान का मजबूती से साथ निभाया। कार्तिक ने कोहली के साथ मिल कर पांचवे विकेट के लिए 60 रनों की शानदार साझेदारी कर भारत को लक्ष्‍य तक पहुंचा दिया।

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी
इससे पहले कप्तान एरॉन फिंच और सलामी बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट की शानदार साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में छह विकेट पर कुल 164 रन बनाए। डार्सी शॉर्ट (33) और फिंच ने 28 रनों को योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा एलेक्स कैरी ने 27 और मार्क्‍स स्टोइनिस ने 25 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया एक समय पर 200 के पार जाता दिख रहा था, लेकिन क्रुणाल पांड्या की सूझबूझ भरी गेंदबाजी के सामने अच्छी शुरुआत के बावजूत उनकी बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। भारत के लिए क्रुणाल पांड्या ने चार और कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया।

यह हैं वह पिछले 10 सीरीज

1. 2018 यानी वर्तमान सीरीज ऑस्ट्रेलिया से 1-1 से बराबरी की
ड्रॉ
2. 2018 में वेस्टइंडीज को अपनी धरती पर 3-0 से मात दी
3. 2018 में ही इंग्लैंड 3 मैचों की सीरीज में उसकी धरती पर 2-1 से हराया
4. 2018 में आयरलैंड को 2 मैचों की सीरीज में उसकी धरती पर 2-0 से रौंदा
5. 2018 में खाड़ी देश में खेली गई निदाहास ट्रॉफी टूर्नामेंट जीता
6. 2018 में ही दक्षिण अफ्रीका को उसकी धरती पर 3 मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया
7. 2017 श्रीलंका को 3 मैचों की शृंखला में 3-0 से धोया
8. 2017 न्यूजीलैंड को 3 टी-20 की सीरीज में 2-1 से हराया
9. 2017 में ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ खेली
10. 2017 श्रीलंका के साथ 1 मैच की सीरीज 1-0 से जीता